इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपनी बैटिंग फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. मॉर्गन ने कहा है कि अगर उनके ना खेलने से टीम को टी20 विश्व कप जीतने में मदद मिलती है, तो वह खुद को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने के लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि मॉर्गन का हालिया फॉर्म बहस का विषय रहा है क्योंकि इंग्लिश कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 11.08 की औसत से महज 133 रन बनाए. हालांकि उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस सीजन फाइनल तक का सफर तय किया.
इयोन मॉर्गन ने बीबीसी से कहा, 'यह हमेशा एक विकल्प होता है. मैं विश्व कप जीतने वाली टीम के रास्ते में खड़ा नहीं होने जा रहा हूं. मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, लेकिन मेरी कप्तानी बहुत अच्छी रही है. मैंने हमेशा इन दोनों चीजों को अलग मैनेज किया है और उन्हें दो अलग-अलग चुनौतियों के रूप में माना है.'
मॉर्गन ने बताया, 'जाहिर तौर पर एक गेंदबाज नहीं होने, थोड़ी उम्र बढ़ने और मैदान में योगदान नहीं देने के चलते मुझे कप्तानी की जिम्मेदारी लेना काफी पसंद है. जहां तक मेरी बल्लेबाजी का सवाल है तो मुझे लगता है कि मैं यहां खड़ा नहीं होता, यदि मैं खराब फॉर्म से बाहर नहीं आया होता. टी20 क्रिकेट की प्रकृति ही ऐसी है और खास कर जिस जगह मैं बैटिंग करने के लिए जाता हूं, वहां जोखिम लेने ही पड़ते हैं. मैं ऐसी चीजों का मुकाबला करते हुए आगे बढ़ता हूं.'
गौरतलब है कि मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में 2019 में इंग्लैंड को 50 ओवर के विश्व कप का खिताब जिताया था. साथ ही, उनकी कप्तानी में इंग्लैंड भारतीय जमीं पर आयोजित पिछले टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. सोमवार को भारत के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में मॉर्गन को आराम दिया गया था.
भारत के खिलाफ उस मुकाबले में जोस बटलर ने इंग्लिश टीम की कमान संभाली थी. हालांकि मुकाबले में इंग्लैंड को भारत ने 7 विकेट से हरा दिया था. भारत की जीत में केएल राहुल (51) और ईशान किशन (70) की अहम भूमिका रही थी. अब बुधवार को दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होना है. इस मुकाबले में मॉर्गन के मैदान में उतरने की पूरी संभावना है.