scorecardresearch
 

T20 World Cup: बांग्लादेश की राह आसान नहीं, सुपर-12 के लिए ऐसा है समीकरण

टी20 विश्व कप के ग्रुप-बी के लीग मैच में गुरुवार को बांग्लादेश की टीम पापुआ न्यू गिनी (PNG) के खिलाफ उतरेगी. इस मैच में उसे बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.

Advertisement
X
Shakib Al Hasan (Getty)
Shakib Al Hasan (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले राउंड के ग्रुप-बी मैच में बांग्लादेश और PNG आमने-सामने
  • इस मैच में बड़ी जीत दर्ज हासिल करने उतरेगी बांग्लादेश की टीम

ओमान पर जीत से बांग्लादेश की सुपर-12 की उम्मीदें बरकरार हैं. टी20 विश्व कप के पहले राउंड के ग्रुप-बी मैच में गुरुवार को बांग्लादेश की टीम पापुआ न्यू गिनी (PNG) के खिलाफ उतरेगी. इस मैच में उसे बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. पीएनजी अपने दोनों मैच गंवाने के कारण सुपर-12 की दौड़ से बाहर हो गई है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे शुरू होगा.

Advertisement

बांग्लादेश को अपने पहले मैच में ही स्कॉटलैंड से 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि महमूदुल्लाह की अगुआई वाली टीम ने ओमान को 26 रनों से हराकर अच्छी वापसी की. बांग्लादेश को सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अब पापुआ न्यू गिनी पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. बांग्लादेश अभी ग्रुप में तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट +0.500 है.

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत से उसे दो महत्वपूर्ण अंक मिलेंगे. उसे इसके अलावा ओमान के खिलाफ स्कॉटलैंड की जीत की दुआ भी करनी होगी. स्कॉटलैंड अपने दोनों मैच जीतकर इस ग्रुप से सुपर-12 में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर चुका है.

बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर है कि उसके कुछ बल्लेबाज फॉर्म में लौट आए हैं. ओमान के खिलाफ सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 64 रनों की मैच विजेता पारी खेली, लेकिन उन्हें शीर्ष क्रम में लिटन दास से सहयोग की जरूरत है.

Advertisement

ऑलराउंडर शाकिब पर होंगी नजरें

बांग्लादेश के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की भूमिका अहम होगी. उन्होंने पिछले मैच में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और वह पापुआ न्यू गिनी के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.

मध्यक्रम की नाकामी बांग्लादेश के लिए चिंता का विषय है. ओमान के खिलाफ मेहदी हसन को तीसरे नंबर पर उतारा गया, लेकिन वह नहीं चले. कप्तान महमूदुल्लाह, नुरुल हसन और अफीफ हुसैन को भी रन बनाने का बीड़ा उठाना होगा.

मुस्ताफिजुर रहमान की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने ओमान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने चार विकेट निकाले. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन और शाकिब पर बीच के ओवरों में रनों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी होगी.

तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मोहम्मद सैफुद्दीन को भी सही लेंथ से गेंद करनी होगी. बांग्लादेश के अपने अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है.

Advertisement
Advertisement