scorecardresearch
 

T20 WC: ‘मेंटल स्ट्रेंथ नहीं है...’, लगातार 2 हार के बाद विराट कोहली पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा

T20 WC: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का रणनीति पर भी सवाल खड़े किए.

Advertisement
X
T20 WC: Virat Kohli (Getty)
T20 WC: Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की करारी हार
  • कप्तान कोहली पर दिग्गजों ने उठाए सवाल

T20 WC:  टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम की लगातार हुई दो हार के बाद हाहाकार मच गया है. कप्तान विराट कोहली की रणनीति, भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने भी कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है. 

एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कहा कि अब विराट कोहली बड़े मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. जब सवाल हुआ कि विराट कोहली अब दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पाते. इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि दबाव नहीं लेकिन बड़े मैचों में स्कोर नहीं हो पाते. खासकर जिन मैचों में जीत जरूरी है, शायद आपके पास उतनी मेंटल स्ट्रेंथ नहीं है जितनी बतौर लीडर चाहिए हो.

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग पूरी तरह से फेल रही थी, ऐसे में दिग्गजों द्वारा उनपर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण समेत कई खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

Advertisement

T20 WC: ‘क्या रोहित लेफ्ट आर्म नहीं खेल सकते’, कोहली ने 8 साल का रुटीन तोड़ा और बवाल हो गया!

कोहली की बैटिंग पर भी सवाल

गौतम गंभीर ने विराट कोहली की बैटिंग पर भी सवाल खड़े किए. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने कुल 17 बॉल खेलीं और 9 ही रन बनाए. ऐसे में गौतम गंभीर ने कहा कि न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने भी अगर डॉट बॉल खेलेंगे, तो वह सही नहीं है क्योंकि वो दुनिया के इतने बड़े स्पिनर्स नहीं हैं.

बता दें कि टीम इंडिया ने अपनी पारी में 50 से ज्यादा डॉट बॉल खेलीं, यही कारण रहा कि वह सिर्फ 110 का स्कोर बना पाई और लगातार दबाव बढ़ता गया. 

मुश्किल हुई सेमीफाइनल में पहुंचने की राह

विराट कोहली की बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. फिर चाहे बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना हो या फिर बॉलिंग ऑर्डर की बात हो. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसपर फैंस काफी खफा हैं. 

Advertisement

लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर मुश्किल हो गया है. अब टीम इंडिया को अपने आने वाले तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, साथ ही अफगानिस्तान को भी न्यूजीलैंड को हराना होगा. तभी कोई चमत्कार हो सकता है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाए. 

 

Advertisement
Advertisement