scorecardresearch
 

T20 WC: आज ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में भिड़ंत, फॉर्म में नहीं ये कंगारू बल्लेबाज

टी20 विश्व कप चैम्पियन बनने में अब तक नाकाम रही दोनों टीमें अपने सपने को पूरा करने के लिए इस पहले मुकाबले को अपने नाम करके शानदार शुरुआत करने उतरेंगीं.

Advertisement
X
Aaron Finch and Temba Bavuma. (Getty)
Aaron Finch and Temba Bavuma. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपर-12 के पहले मैच में भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका
  • अबु धाबी में दोपहर बाद 3:30 बजे से खेला जाएगा ये मैच

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के पहले मुकाबले में शनिवार को अबु आबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. टी20 विश्व कप चैम्पियन बनने में अब तक नाकाम रही दोनों टीमें अपने सपने को पूरा करने के लिए इस पहले मुकाबले को अपने नाम करके शानदार शुरुआत करने उतरेंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3:30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए हालांकि चिंताएं ज्यादा हैं, जिसे यहां पहुंचने से पहले बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत और इंग्लैंड ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हराया है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 5 जीत हासिल कर सका और 13 में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसमें ज्यादातर मैचों में हालांकि टीम में कई मुख्य खिलाड़ी शामिल नहीं थे ऐसे में उन खिलाड़ियों को तैयारी का पूरा मौका नहीं मिला.

टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता- वॉर्नर का खराब फॉर्म

टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म है. आईपीएल के दूसरे चरण के शुरुआती दो मैचों में शून्य और दो रन की पारी के बाद इस सलामी बल्लेबाज को टीम से बाहर कर दिया गया था. उनकी खराब लय विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में भी जारी रही. उन्होंने दो मैचों में शून्य और एक रन की पारी खेली. टीम को हालांकि उम्मीद है कि वह विश्व कप में अभियान शुरू होते ही लय हासिल कर लेंगे.

Advertisement

घुटने की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे कप्तान एरॉन फिंच के पास भी मैच अभ्यास की कमी है. उपकप्तान पैट कमिंस ने अप्रैल में आईपीएल के पहले चरण के बाद से क्रिकेट मैच नहीं खेला है.टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष भी चिंता का सबब है.

मैक्सवेल अपने करियर की सबसे अच्छी लय में

टीम की मजबूती मध्यक्रम का शानदार लय में होना है. स्टीव स्मिथ के साथ हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श अपने दम पर किसी भी मैच का रुख मोड़ सकते है. खासकर मैक्सवेल अपने करियर की सबसे अच्छी लय में है. उन्होंने यूएई में आईपीएल के दूसरे चरण में शानदार बल्लेबाजी की.

ऑस्ट्रेलिया के पास शानदार गेंदबाजी है, जिससे टीम चयन के लिए कप्तान और कोच को काफी सोच-विचार करना होगा. स्पिनर एश्टन एगर और एडम जाम्पा स्पिन के अनुकूल यूएई की पिचों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाजों के पास किसी भी बल्लेबाजी क्रम को झकझोरने का माद्दा है.

साउथ अफ्रीका की टीम झोंकेगी अपनी ताकत

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम गत चैम्पियन वेस्टइंडीज, आयरलैंड और श्रीलंका को द्विपक्षीय सीरीज में हराकर यहां पहुंची है. टीम ने अपने दोनों अभ्यास मैचों को भी जीता. दक्षिण अफ्रीका की टीम में हालांकि पहले की टीमों की तरह बड़े खिलाड़ी नहीं है, इसलिए टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद कम है. ऐसे में खिलाड़ी दबाव के बिना खेलेंगे.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के पास शीर्ष क्रम में कई सलामी बल्लेबाज हैं (तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम और रीजा हेंड्रिक्स) और जब वे प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनके लिए मुश्किल हो जाती है. मध्यक्रम और आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों की कमी उनके लिए चिंता का सबब है. पावर हिटर डेविड मिलर का फॉर्म बड़ी चिंता का विषय है.

दक्षिण अफ्रीका के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्किया तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे, तो वहीं विश्व रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज (टी20) तबरेज शम्सी और केशव महाराज स्पिन विभाग में मोर्चा संभालेंगे. ड्वेन प्रिटोरियस और वियान मुलडर उनके तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं.

टीमें इस प्रकार हैं -

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुलडर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वैन डेर डूसन.

Advertisement
Advertisement