scorecardresearch
 

T20 WC NZ vs AFG: आज टीम इंडिया की सांसें थमी होंगी... करोड़ों भारतीय फैंस अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे होंगे

इस बेहद अहम मैच में भारतीय टीम की सांसें थमी होंगी, क्योंकि उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की सारी उम्मीदें इसी मैच पर टिकी हैं. टीम इंडिया के साथ करोड़ों भारतीय भी इस मैच में अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे होंगे.

Advertisement
X
Fans of Indian cricket team (Getty)
Fans of Indian cricket team (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी
  • भारत की सेमीफाइनल में प्रवेश की सारी उम्मीदें इसी मैच पर टिकी हैं

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 मैच में रविवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस बेहद अहम मैच में भारतीय टीम की सांसें थमी होंगी, क्योंकि उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की सारी उम्मीदें इसी मैच पर टिकी हैं. टीम इंडिया के साथ करोड़ों भारतीय भी इस मैच में अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे होंगे. अबु धाबी में यह मुकाबला दोपहर बाद 3:30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

न्यूजीलैंड के जीतने पर भारत के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड के 8 अंक हो जाएंगे और आखिरी मैच जीतकर भी भारत उतने अंक हासिल नहीं कर सकेगा.

... तो भारत की संभावना प्रबल हो जाएगी

अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसकी मामूली उम्मीदें बनी रहेंगी, जबकि भारत की संभावना प्रबल हो जाएगी. उसे आखिरी मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा. न्यूजीलैंड के जीतने पर नामीबिया के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच औपचारिकता भर रहेगा.

न्यूजीलैंड की टीम के हौसले बुलंद हैं. नामीबिया के खिलाफ मैच में जिमी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए टीम को अच्छा स्कोर दिया. न्यूजीलैंड के पास दमदार गेंदबाजी आक्रमण है जो अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित होगा.

अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने स्पिनरों के दम पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके बल्लेबाजों का सामना हालांकि अब ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और स्पिनर ईश सोढ़ी तथा मिशेल सेंटनेर से होगा जो शानदार फॉर्म में हैं.

Advertisement

चल पाएगा राशिद खान का 'स्पिन जादू'? 

अफगानिस्तान के बल्लेबाज अगर अच्छा स्कोर बना सके तो राशिद खान की अगुआई में गेंदबाज कमाल कर सकते हैं. मुजीब उर रहमान की चोट से गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है, लेकिन स्पिन के खिलाफ कीवी गेंदबाजों की कमजोरी का वे फायदा उठा सकते हैं. खबह ये भी है कि दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मुजीब अब चोट से उबर चुके हैं. 

बल्लेबाजी में न्यूजीलैंउ को मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिशेल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन उतरेंगे.

टीमें इस प्रकार हैं -

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमिसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.

अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, हामिद हसन, फरीद अहमद, शराफुद्दीन अशरफ.

Advertisement
Advertisement