scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Pak: Ind-Pak मैच से पहले ट्विटर पर भिड़े हरभजन सिंह और शोएब अख्तर!

भारत और पाकिस्तान का मैच होने में अब कुछ ही वक्त बचा है. इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों के दो पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं.

Advertisement
X
Ind Vs Pak, T20 WC (File)
Ind Vs Pak, T20 WC (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाक मैच का इंतजार
  • सोशल मीडिया पर हरभजन-शोएब आमने-सामने

Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले माहौल गर्म होना शुरू हो गया है. दोनों टीमों के दो दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर और टर्बनेटर हरभजन सिंह के बीच बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक मज़ाकिया बहस चल रही है.  

Advertisement

शोएब अख्तर ने सबसे पहले एक कार्यक्रम की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि दुबई में हरभजन सिंह के साथ, जिन्हें लगता है वो सबकुछ जानते हैं. शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने जवाब दिया और लिखा कि जब आपके पास 400 से अधिक टेस्ट विकेट हो, तो आप क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानते हैं. उससे जिसके 200 से कम विकेट हो.

इसी के बाद शोएब अख्तर ने तस्वीरें साझा की, जिनमें उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बाउंसर से बचते हुए नज़र आ रहे हैं. शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर की तस्वीर भी साझा की. 

बता दें कि शोएब अख्तर और हरभजन सिंह दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं, क्रिकेट की पिच के अलावा भी कई बार दोनों खिलाड़ी टीवी शो, रियलटी शो में नज़र आ चुके हैं. 

Advertisement

टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्डकप में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होना है. दोनों टीमें लंबे वक्त के बाद कोई मैच खेल रही हैं. अगर टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो दोनों टीमों ने अबतक 5 मैच खेले हैं, जिनमें पांचों में टीम इंडिया की ही जीत हुई है. 

हालांकि, इस बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस बार भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत होगी. जबकि विराट कोहली की ओर से बयान दिया गया कि वह इसे किसी एक सामान्य मैच की तरह ही देख रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement