Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप में होने वाले महामुकाबले में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. पाकिस्तान की टीम यूएई पहुंच गई है और भारत की टीम पहले से ही वहां मौजूद है. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने मान लिया है कि टी-20 वर्ल्डकप में होने वाले दो देशों के बीच इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है.
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अज़हर महमूद ने माना है कि दोनों टीमों के बीच होने वाले हाई-प्रेशर वाले मैच में भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि उनके खिलाड़ी काफी दिनों से यूएई में हैं और आईपीएल खेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें कंडीशन और बड़े मैच में प्रेशर झेलने के अनुभव होने का फायदा हो सकता है.
हालांकि, अज़हर महमूद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करेगी और उस मैच के साथ-साथ वर्ल्डकप भी जीतेगी. अजहर महमूद का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में टी-20 मैच खेल रहे थे, ऐसे में उन्हें इसका फायदा होगा.
क्लिक करें: T20 WC: ‘इस बार हम ही जीतेंगे’, Ind-Pak मैच से पहले बाबर आजम का बयान
वर्ल्डकप में हमेशा जीता है भारत
आपको बता दें कि अभी तक के टी-20 वर्ल्डकप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच पांच मैच खेले गए हैं और पांचों में भारत की जीत हुई है. इसके अलावा 50 ओवर वाले वर्ल्डकप मुकाबलों में भी हमेशा भारत ही जीता है.
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं, दोनों टीमें लंबे वक्त के बाद आमने-सामने मैच खेल रही हैं. बीते दिनों पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी बयान दिया था कि उन्हें पूरा यकीन है इस बार पाकिस्तान की टीम ही भारत के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करेगी. बाबर आजम का ये पहला टी-20 वर्ल्डकप है.
दोनों ही टीमें 24 अक्टूबर को वर्ल्डकप का मुकाबला खेलेंगी, दोनों टीमों का ये इस वर्ल्डकप का पहला मैच होगा. ऐसे में अगर पहले मैच में किसी भी टीम को शानदार शुरुआत मिलती है, तो आने वाले वर्ल्डकप में फायदा हो सकता है. टी-20 वर्ल्डकप का पहला मैच 17 अक्टूबर और फाइनल 14 नवंबर को खेला जाना है.
टी-20 वर्ल्डकप में भारत बनाम पाकिस्तान
2007- भारत जीता
2007- भारत जीता (फाइनल)
2012- भारत जीता
2014- भारत जीता
2016- भारत जीता