T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में रविवार को जो हुआ, वो भारत पाकिस्तान क्रिकेट (India Pakistan match) के इतिहास में कभी नहीं हुआ. पाकिस्तान ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया.
पाकिस्तान की इस जीत में उनके कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने नाबाद पारियां खेलते हुए अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई.
कप्तान और कीपर की जोड़ी का कमाल
इस पूरे मैच में खास बात ये रही कि पाकिस्तान और भारत दोनों टीमों की तरफ से कप्तान और कीपर ही बल्लेबाजी में कमाल कर पाए. हालांकि, पाकिस्तान की टीम में तो किसी दूसरे बल्लेबाज को खेलने का मौका ही नहीं मिला, लेकिन भारत की तरफ से सिर्फ कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ही चल पाए.
India have set Pakistan a target of 152 to chase 🏏
— ICC (@ICC) October 24, 2021
Will their bowlers deliver the goods? #T20WorldCup | #INDvPAK | https://t.co/kG0q2XECYW pic.twitter.com/ntlonm4k6b
रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व केएल राहुल को पाकिस्तान के फास्टर शाहीन शाह अफरीदी ने सस्ते में चलता किया.
इसके बाद कोहली आए और उन्होंने पारी को जमाना शुरू किया. जबकी दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए. टीम इंडिया की हालत ये हो गई कि उसने 31 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए.
विकेटकीपर पंत ने डाली पारी में जान
टीम इंडिया जब पूरी तरह लड़खड़ा रही थी उस वक्त भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कुछ हवाई शॉट भी खेले और 30 गेंदों पर 39 बनाकर टीम इंडिया के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया.
दूसरी तरफ कोहली भी लगातार अपना बल्ला चलाते रहे और उन्होंने 57 रनों की टिकाऊ पारी खेली. इन दोनों के अलावा पूरी टीम फ्लॉप रही, दूसरी तरफ पाकिस्तान के दो ही बल्लेबाजों ने मैच जिता लिया.
विकेटकीपर रिजवान के साथ उतरे कप्तान बाबर
भारत के 152 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ओपनिंग की. रिजवान ने पहले ओवर में ही एक चौका और एक छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अपनी पारी को ऐसे संवारा कि भारतीय गेंदबाजों को अपील तक करने का मौका नहीं दिया.
Record breakers 🏏@iMRizwanPak and @babarazam258 posted the highest first-wicket partnership in Men's #T20WorldCup history in #Pakistan's momentous win 💪
— ICC (@ICC) October 25, 2021
Read more 👉 https://t.co/yh4mb4SuXa#INDvPAK pic.twitter.com/NOyVY1ivyD
इसका नतीजा ये हुआ कि बाबर (नाबाद 68 रन) और रिजवान (नाबाद 79 रन) ने शानदार बैटिंग करते हुए ही अपने दम पर ही मैच जिता लिया और भारत को वर्ल्ड कप में पहली बार हराकर इतिहास रच दिया.