scorecardresearch
 

Ind vs Pak: बाबर-रिजवान...कोहली-पंत, दोनों ही टीमों में चला कप्तान-कीपर की जोड़ी का मैजिक

टी20 वर्ल्ड कप का ये मैच काफी खास था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. इस मैच में भारत की तरफ से कोहली और पंत ही बल्लेबाजी कर पाए, जबकि पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर और विकेटकीपर रिजवान ने ही अपने दम पर मैच जिता दिया.

Advertisement
X
बैटिंग के दौरान कप्तान कोहली (फोटो- @BCCI)
बैटिंग के दौरान कप्तान कोहली (फोटो- @BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत की तरफ से सिर्फ कोहली और पंत ही चले
  • पाकिस्तान के कप्तान और कीपर ने ही जिताया मैच
  • टीम इंडिया की पूरी बल्लेबाजी रही फ्लॉप

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में रविवार को जो हुआ, वो भारत पाकिस्तान क्रिकेट (India Pakistan match) के इतिहास में कभी नहीं हुआ. पाकिस्तान ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया.

Advertisement

पाकिस्तान की इस जीत में उनके कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने नाबाद पारियां खेलते हुए अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई.

कप्तान और कीपर की जोड़ी का कमाल

इस पूरे मैच में खास बात ये रही कि पाकिस्तान और भारत दोनों टीमों की तरफ से कप्तान और कीपर ही बल्लेबाजी में कमाल कर पाए. हालांकि, पाकिस्तान की टीम में तो किसी दूसरे बल्लेबाज को खेलने का मौका ही नहीं मिला, लेकिन भारत की तरफ से सिर्फ कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ही चल पाए. 

रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व केएल राहुल को पाकिस्तान के फास्टर शाहीन शाह अफरीदी ने सस्ते में चलता किया. 

Advertisement

इसके बाद कोहली आए और उन्होंने पारी को जमाना शुरू किया. जबकी दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए. टीम इंडिया की हालत ये हो गई कि उसने 31 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए.

विकेटकीपर पंत ने डाली पारी में जान

टीम इंडिया जब पूरी तरह लड़खड़ा रही थी उस वक्त भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कुछ हवाई शॉट भी खेले और 30 गेंदों पर 39 बनाकर टीम इंडिया के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया.

दूसरी तरफ कोहली भी लगातार अपना बल्ला चलाते रहे और उन्होंने 57 रनों की टिकाऊ पारी खेली. इन दोनों के अलावा पूरी टीम फ्लॉप रही, दूसरी तरफ पाकिस्तान के दो ही बल्लेबाजों ने मैच जिता लिया. 

विकेटकीपर रिजवान के साथ उतरे कप्तान बाबर

भारत के 152 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ओपनिंग की. रिजवान ने पहले ओवर में ही एक चौका और एक छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अपनी पारी को ऐसे संवारा कि भारतीय गेंदबाजों को अपील तक करने का मौका नहीं दिया. 
 

इसका नतीजा ये हुआ कि बाबर (नाबाद 68 रन) और रिजवान (नाबाद 79 रन) ने शानदार बैटिंग करते हुए ही अपने दम पर ही मैच जिता लिया और भारत को वर्ल्ड कप में पहली बार हराकर इतिहास रच दिया. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement