Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले ने नया रिकॉर्ड बनाया है. 24 अक्टूबर को खेला गया ये मैच कुल 167 मिलियन लोगों ने देखा. इसी के साथ यह अबतक का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टी-20 इंटरनेशनल मैच बन गया है.
स्टार इंडिया के मुताबिक, बीते हफ्ते तक टी-20 वर्ल्डकप को कुल 238 मिलियन दर्शक मिल चुके हैं. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला सबसे ज्यादा देखा गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2016 टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हुए भारत-वेस्टइंडीज़ के मैच के नाम था. उस मैच को 136 मिलियन लोगों ने देखा था.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला लंबे वक्त के बाद हो रहा था, ऐसे में हर किसी को इसका इंतजार था. टीम इंडिया को इस मुकाबले में दस विकेट से करारी मात मिली थी, किसी भी वर्ल्डकप में भारतीय टीम की पाकिस्तान के सामने ये पहली हार थी.
भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही बड़ी संख्या में देखे जाने वाला मैच होता है. वो भी जब दोनों टीमें आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप में आमने-सामने थीं, तब हर किसी की निगाहें इसपर थीं. पाकिस्तान ने इस टी-20 वर्ल्डकप में शानदार खेल दिखाया, ग्रुप के सारे मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
जबकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी. भारतीय टीम ने शुरुआत में ही लगातार दो मैच गंवा दिए थे, जिसके बाद वापसी करना मुश्किल हो गया था.