Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बड़े मैच से पहले आजतक के खास कार्यक्रम सलाम क्रिकेट-2021 में दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने इस दौरान माना कि हम हर बार वर्ल्डकप में भारत के सामने हार जाते हैं.
वसीम अकरम ने कहा कि वर्ल्डकप में हम आपसे नहीं जीते लेकिन अगर पूरा रिकॉर्ड देखें तो वनडे और टेस्ट मैच में हम आपसे ज्यादा जीते हैं. मैं भी चार वर्ल्डकप में हिस्सा रहा हूं, लेकिन इंडिया से कभी नहीं जीते.
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने कहा कि लेकिन खिलाड़ी इन बातों पर फोकस नहीं करते हैं, बाद में आंकड़े वाले जो लोग होते हैं वही बताते हैं. ऐसे में जब एक बार आप मैदान में चले जाते हैं तो फिर मैच पर ही फोकस करते हैं.
वसीम अकरम ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला काफी बड़ा मैच होता है, क्रिकेटर्स पर भी ऐसा ही प्रेशर होता है. लेकिन जब मैच शुरू हो जाता है, तब आप चीज़ों को भूल जाते हैं. इसलिए खिलाड़ियों को उसे कंट्रोल करना आना चाहिए.
पाकिस्तान की मौजूदा टीम को लेकर वसीम अकरम बोले कि इस बार हमारी टीम काफी बेहतर है, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी बढ़िया हैं. हमारी टीम के पास बॉलर्स भी बढ़िया हैं.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप का मैच खेला जाना है. वर्ल्डकप के इतिहास में पाकिस्तान कभी भी भारत को हरा नहीं पाया है, अगर टी-20 वर्ल्डकप को ही देखें तो दोनों के बीच पांच मुकाबले हुए हैं और पांचों में भारतीय टीम जीती है.