scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, इस दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगा मौका?

T20 WC, Ind Vs Afg: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम कुछ ही घंटों में अफगानिस्तान से भिड़ने वाली है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद विराट ब्रिगेड के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है. दोनों टीमों के बीच यह दिलचस्प मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement
X
Team India (File Pic)
Team India (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-अफगानिस्तान के बीच अबु धाबी में मुकाबला 
  • भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार की आस

T20 WC, Ind Vs Afg: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम कुछ ही घंटों में अफगानिस्तान से भिड़ने वाली है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद विराट ब्रिगेड के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है. दोनों टीमों के बीच यह दिलचस्प मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. जहां विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे, वहीं मोहम्मद नबी अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे.

Advertisement

इस मुकाबले को लेकर भारतीय प्रशंसकों के मन में यही सवाल है कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है? वैसे रविचंद्रन अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की पूरी संभावना है. वहीं चोट के चलते पिछला मुकाबला नहीं खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर भी फैंस में दिलचस्पी बनी हुई है.

अफगानिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन-

1. रोहित शर्मा: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में रोहित अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हिटमैन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे.

2. केएल राहुल: आईपीएल में धमाल मचाने के बाद केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मुकाबले में भी शानदार खेल दिखाया था. लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा था. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं

Advertisement

3. विराट कोहली: पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में कोहली ने 49 गेंदों पर 57 रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनसे वैसी ही बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन वह 17 गेंदों पर महज नौ रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार बन गए. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली बल्ले से धमाल मचा सकते हैं.

4. ईशान किशन: ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह मौका मिला था. हालांकि, वह बल्ले से महज चार रन बनाने के बाद ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी ईशान किशन को एकादश में जगह मिल सकती है.

5. ऋषभ पंत: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेट के स्टैंडआउट परफॉर्मर में से एक रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली के अलावा पंत ही क्रीज पर टिक पाए थे. उस मुकाबले में पंत ने 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ 39 रनों का योगदान दिया था. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ पंत 19 गेंद खेलकर महज 12 रन बना सके.

6. हार्दिक पंड्या: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो ओवरों की गेंदबाजी की, जो टीम इंडिया के लिए बढ़िया संकेत है. गौरतलब है कि पंड्या पूरे आईपीएल सीजन में एक भी ओवर नहीं डाल पाए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.

Advertisement

7. रवींद्र जडेजा: क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं. वह खेल के तीनों डिपार्टमेंट में योगदान देते हैं. हाल के दिनों में जडेजा ने बल्ले के साथ अपने प्रदर्शन को और उंचा उठाया है. हालांकि, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह गेंद और बल्ले से अपनी छाप नहीं छोड़ पाए.

क्लिक करें:  अफगानिस्तान के इस बॉलर से टीम इंडिया की टॉप तिकड़ी को खतरा! नहीं बनते रन 

8. रविचंद्रन अश्विन: अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. गौरतलब है कि अश्विन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 35 साल के अश्विन अब तक भारत के लिए 46 टी20 मुकाबलों में 52 विकेट चटका चुके हैं.

9. शार्दुल ठाकुर: टी20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को पहले स्टैंडबाय रखा गया था. लेकिन बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता को देखते हुए उन्हे अक्षर पटेल की जगह टीम में जगह मिल गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में शार्दुल को मौका भी मिला था, लेकिन वह कमाल नहीं दिखा पाए थे.

10. जसप्रीत बुमराह : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बुमराह 22 रन देकर कोई विकेट नहीं हासिल कर पाए थे. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह लय में दिखाई दिए थे. उस मुकाबले में बुमराह ने 19 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया था. अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी बुमराह शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.

Advertisement

11. मोहम्मद शमी:  पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी का जादू देखने को नहीं मिला. जहां पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने 3.5 ओवरों में 43 रन लुटा दिए. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक ओवर फेंकने का मौका मिला. शमी अफगान टीम के खिलाफ अहम मुकाबले में लय में लौटना चाहेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement