T20 WC, Ind Vs Afg: टी-20 वर्ल्डकप में बुधवार को भारत का एक अहम मुकाबला है. टीम इंडिया लगातार दो हार के बाद अब अफगानिस्तान का सामना करेगी. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में क्या टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करेगी ये सवाल बना हुआ है.
अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जब उनसे रविचंद्रन अश्विन के खेलने की संभावनाओं को लेकर पूछा गया, तब उन्होंने जवाब दिया कि अभी प्लेइंग-11 तय नहीं हुई है. ऐसे में सभी खिलाड़ी सिलेक्शन के लिए मौजूद हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया गया था. इस फैसले पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे, ऐसे में अब जब टीम इंडिया लगातार दो मैच हारी है और मौजूदा कॉम्बिनेशन कोई कमाल नहीं कर पाया है तब प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद है.
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच में टीम इंडिया ने कुल 2 ही विकेट लिए हैं. दोनों ही विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं, ऐसे में भारतीय बॉलिंग पूरी तरह से फेल रही है. खासकर वरुण चक्रवर्ती ने निराश किया है. आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें टी-20 वर्ल्डकप में चुना गया था और उनकी मिस्ट्री बॉलिंग की तारीफ की गई थी.
रविचंद्रन अश्विन के अलावा राहुल चाहर को भी अभी तक मौका नहीं मिला है. युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, तब भी काफी विवाद हुआ था. ऐसे में अब देखना है कि क्या अफगानिस्तान के खिलाफ इन्हें मौका मिलता है.
टीम इंडिया का स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल