T20 WC, Ind Vs Afg: टी-20 वर्ल्डकप में बुरे फॉर्म से गुजर रही टीम इंडिया ने ज़बरदस्त वापसी की है. अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग की. टीम इंडिया के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इस दौरान शानदार बैटिंग की और टीम को मजबूत शुरुआत दिलवाई.
अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों ने मिलकर 140 रन जोड़े. रोहित शर्मा 47 बॉल पर 74 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 157.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
अफगानिस्तान के खिलाफ केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच शतकीय साझेदारी हुई. टी-20 इंटरनेशनल में दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई ये चौथी शतकीय साझेदारी है. भारत की ओर से इससे पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने भी चार शतकीय साझेदारी की हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में शतकीय साझेदारी
• बाबर-रिजवान – 5
• रोहित-शिखर – 4
• रोहित-राहुल – 4
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बतौर साझेदार 23 पारियों में करीब 1200 से रन बनाए हैं. दोनों ने 165 रनों की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की है. इस बीच चार शतकीय साझेदारी और 5 अर्धशतकीय साझेदारियां हुई हैं.
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 140 रनों की साझेदारी की, जो भारत की ओर से टी-20 में सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर की जोड़ी के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 136 रन बनाए थे.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल, रोहित शर्मा की जोड़ी फेल रही थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल और ईशान किशन ओपनिंग करने आए थे, लेकिन इस बार जब आर-पार की बात आई तब रोहित-राहुल ने फिर से कमाल कर दिया.
दोनों ही बल्लेबाज इस मैच से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, यानी पिछले दोनों मैच में किसी का बल्ला नहीं चला था. हालांकि, अभ्यास मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग जरूर की थी.