scorecardresearch
 

Ind vs Afg: कहीं अनहोनी ना हो जाए! टीम इंडिया को रहना होगा अफगानिस्तान से सावधान

T20 WC, Ind vs Afg: भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच एक करो या मरो मुकाबले की तरह है. अगर भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है, तो उसे अफगानिस्तान को बड़े अंतर से मात देनी होगी.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और अफगानिस्तान के बीच बड़ा मैच
  • सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को जीत जरूरी
  • अभी तक दो मैच जीत चुका है अफगानिस्तान

T20 WC, Ind vs Afg: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया बुधवार को एक अहम मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. अबु धाबी में होने वाले इस मुकाबले में भारत का अफगानिस्तान को हराना बेहद जरूरी है. शुरुआती दो मैच गंवा चुकी टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल की रेस में बनी रहना चाहेगी. अगर यहां कुछ अनहोनी होती है तो टीम इंडिया का इस टी-20 वर्ल्डकप में सफर यहीं खत्म हो सकता है.

Advertisement

टूटा है टीम इंडिया का मनोबल

टीम इंडिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच गंवा चुकी है, दोनों ही मैच में भारत की बड़ी हार हुई है. पहले मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया, बाद में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दी. ऐसे में इस तरह की हार के बाद टीम इंडिया का मनोबल टूटा है, अब फोकस होगा कि भारतीय टीम वापसी करे और अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराए.

कहीं उलटफेर ना कर दे अफगानिस्तान!

अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-2 में अभी दूसरे नंबर पर है, उसने तीन में से 2 मैच जीते हैं और एक ही मैच गंवाया है. ऐसे में अफगानिस्तान को हल्के में लेना एक बड़ी भूल होगी. अफगानिस्तान के पास लंबे शॉट जड़ने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं दुनिया के दो बेस्ट स्पिनर भी हैं. राशिद खान, मुजीब से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा. 

Advertisement

क्लिक करें: अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे अश्विन? प्लेइंग-11 पर बैटिंग कोच ने दिया ये जवाब 

क्या बदलाव करेगी टीम इंडिया?

सवाल ये भी है कि क्या टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी. क्योंकि पिछले दो मैच में कई खिलाड़ी फॉर्म में नज़र नहीं आए. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस मैच में वरुण चक्रवर्ती को बाहर बैठाकर रविचंद्रन अश्विन या राहुल चाहर को मौका दिया जाएगा. टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का कहना है कि अभी प्लेइंग-11 को फाइनल नहीं किया गया है, ऐसे में सभी विकल्प खुले हैं. 

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करना होगा चमत्कार

भारत लगातार दो मैच गंवा चुका है और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे अफगानिस्तान को बड़े अंतर से मात देनी होगी. अफगानिस्तान के अलावा टीम इंडिया को नामीबिया, स्कॉटलैंड को भी बड़े अंतर से हराना होगा. क्योंकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड से टीम इंडिया को बड़ी हार मिली है इसलिए  नेट-रनरेट भी एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है.

टीम इंडिया का स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement