scorecardresearch
 

T20 WC में आज टीम इंडिया का विदाई मैच, टूटेगी विराट कोहली-शास्त्री की जोड़ी!

T-20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में नामीबिया के खिलाफ होने वाला भारत का मैच काफी यादगार होने वाला है. टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का ये आखिरी मैच होगा.

Advertisement
X
T20 WC: Virat Kohli, Ravi Shastri (Getty)
T20 WC: Virat Kohli, Ravi Shastri (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और नामीबिया का मुकाबला आज
  • टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है टीम इंडिया

T-20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में सोमवार को भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी टीम इंडिया आज नामीबिया के सामने होगी. टी-20 वर्ल्डकप में अब ये मैच एक मात्र औपचारिकता ही रह गया है, क्योंकि ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. हालांकि, टीम इंडिया के लिए आज मैच खास इसलिए भी है क्योंकि विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी का भी ये आखिरी मैच है. 

भारत-नामीबिया का औपचारिक मुकाबला

रविवार को न्यूजीलैंड ने जब अफगानिस्तान को हराया, तब उसने अपनी सीट सेमीफाइनल में पक्की कर ली. इसी के साथ न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें बनीं और भारतीय टीम का सपना टूट गया. ऐसे में भारत-नामीबिया का मैच औपचारिक रह गया है, सिर्फ इतना ही सकता है कि भारतीय टीम अपने बचे हुए खिलाड़ियों को यहां परख ले. 

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप का अपना ये सफर हाई-नोट पर खत्म कर सकती है और जीत के साथ आगे बढ़ सकती है. भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्डकप में अपने शुरुआती दो मैच गंवा दिए थे, बाद में स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान को हराकर वापसी की थी. हालांकि, तबतक सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी देर हो चुकी थी. 

विराट कोहली का बतौर कप्तान आखिरी मैच

विराट कोहली का टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान ये आखिरी मैच है, वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इसका ऐलान कर चुके थे. टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान यही विराट कोहली का पचासवां मैच भी होगा. ऐसे में वह चाहेंगे कि अपने सफर को एक अच्छे मोड़ पर खत्म करें. हालांकि, विराट कोहली आगे बतौर बल्लेबाज टी-20 टीम का हिस्सा ज़रूर रहेंगे. 

रवि शास्त्री, भरत अरुण, आर. श्रीधर की विदाई

टी-20 वर्ल्डकप खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल खत्म हो गया है. अनिल कुंबले के पद छोड़ने के बाद से रवि शास्त्री ही ये जिम्मा संभाल रहे थे, लेकिन अब उनका कार्यकाल पूरा हुआ है. उनके साथ-साथ भरत अरुण, आर. श्रीधर की भी टीम इंडिया से विदाई होगी. 

विराट कोहली, रवि शास्त्री की जोड़ी ने पिछले कुछ साल में टीम इंडिया को कई सफलताएं दिलवाई हैं. टेस्ट में आज भारतीय टीम सबसे बेस्ट मानी जाती है, विदेश में कई जगह भारत ने सीरीज़ जीती हैं. हालांकि, दोनों की कार्यकाल में भारत कोई आईसीसी इवेंट्स नहीं जीत पाया है. ऐसे में अब हर किसी की नज़रें नए कोच राहुल द्रविड़ और व्हाइट बॉल क्रिकेट में आने वाले नए कप्तान पर होंगी. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement