टी20 वर्ल्ड कप के बेहद अहम मुकाबले में विराट ब्रिगेड का सामना केन विलियमसन की न्यूजीलैंड से होने जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में विराट ब्रिगेड को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह काफी महत्वपूर्ण मैच होगा. इसके अलावा भारत को टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड पर अपनी पहली जीत की भी तलाश होगी.
पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से अपमानजनक हार के बाद इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट समुदाय में काफी दिलचस्पी है. अब भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने करो या मरो के मैच से पहले 'मेन इन ब्लू' को कुछ अहम सुझाव दिए हैं.
हरभजन का मानना है कि विपक्षी कप्तान केन विलियमसन पर भारत कौ शुरुआत से ही दबाव बनाना चाहिए. साथ ही, हरभजन ने कहा कि कप्तान विराट कोहली को पूर्व कप्तान एमएस धोनी की रणनीति को अपनाना चाहिए.
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत को केन विलियमसन पर शुरुआत से ही दबाव बनाना होगा. अगर भारत उन्हें जल्दी आउट कर देता है, तो मेरा मानना है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड का स्कोर 130 रन से भी कम रख सकती है. और अगर वे ऐसा करते हैं, तो भारत आसानी से इसका पीछा करने में कामयाब हो जाएगा.'
हरभजन ने धोनी को याद करते हुए कहा, 'टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां अगर आप विकेट नहीं लेते हैं तो खेल से दूर हो जाते हैं. इसके लिए आपको फील्डिंग से दबाव बढ़ाना पड़ेगा, जैसे एमएस धोनी बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए करते हैं. वो फील्डर को ऐसी जगह पर रखते हैं, जहां गेंदें जाती हैं. वह पारंपरिक रूप से नहीं, बल्कि सोच समझकर फील्डिंग लगाते हैं. मैं भारत से इसी तरह की कप्तानी की उम्मीद कर रहा हूं.'