टी20 वर्ल्ड कप में भारत को लगातार दूसरे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने तीनों मुकाबले में जीतने के साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया को लेकर क्रिकेट जगत में बहस छिड़ी हुई है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तो इसे लेकर खासा दिलचस्पी है. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों मोहम्मद आमिर, शोएब अख्तर, शाहिद आफरीदी भारत की हार का पोस्टमार्टम करने में जुटे हुए हैं.
पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ट्वीट किया, 'मैं अभी भी मानता हूं कि भारत सबसे बेस्ट टीम है, यह महज अच्छा या बुरा समय होने की बात है. लेकिन खिलाड़ियों और उनके परिवार को गाली देना शर्म की बात है. दिन के अंत में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल है.'
शोएब अख्तर भला कहां पीछे रहने वाले थे. अख्तर ने ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो पोस्ट में कहा, 'ईशान किशन को क्यों आगे भेज दिया. हार्दिक पंड्या आखिर में बॉलिंग कर रहे हैं, पहले करनी चाहिए थी. मुझे समझ में नहीं आया कि हिन्दुस्तान किस गेम प्लान के साथ खेल रहा था. यह पूरी तरह हारी हुई स्क्वॉड लग रही थी.'
अख्तर ने आगे बताया, 'कोई प्लानिंग नहीं थी और सबने पैनिक बटन दबाया हुआ था. विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने नंबर पर बैटिंग करने नहीं उतरे. आप टॉस हार गए, आपसे शॉटें नहीं लग रही थी. हिंदुस्तान बहुत साधारण टीम लग रही थी. बुमराह और वरुण के अलावा गेंदबाजी यूनिट भी साधारण थी.'
पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी तंज भरा ट्वीट किया, 'भारत के पास अब भी सेमीफाइनल में जगह बनाने थोड़ा-बहुत चांस है. लेकिन उन्होंने अपने दो बड़े मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उनका क्वालिफाई करना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.’
भारत फिलहाल पांचवें नंबर पर
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ग्रुप-2 की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस ग्रुप में पहले नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने अब तक तीन मैचों 6 अंक बटोरे हैं. उसने 3 मैचों में दो जीत दर्ज करके अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है. नामीबिया चौथे, भारत पांचवें और स्कॉटलैंड की टीम अंतिम पायदान पर है.