scorecardresearch
 

T20 WC: टीम इंडिया की हार पर PAK के इस दिग्गज का ट्वीट, लिखा- अब तो कोई चमत्कार ही...

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार हुई है. रविवार को दुबई में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जगह बनाने की राह बेहद कठिन हो गई है.

Advertisement
X
Team India (Getty)
Team India (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से दी मात 
  • भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार हुई है. रविवार को दुबई में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जगह बनाने की राह बेहद कठिन हो गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत को पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने दस 10 विकेट से हरा दिया था. अब कीवी टीम के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. आफरीदी का मानना है कि विराट ब्रिगेड के पास अब भी अंतिम चार में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीद बची हुई है.

शाहिद आफरीदी ने ट्वीट किया, 'भारत के पास अब भी सेमीफाइनल में जगह बनाने थोड़ा-बहुत चांस है. लेकिन उन्होंने अपने दो बड़े मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उनका क्वालिफाई करना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.’

ऐसा रहा मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 110 रन बनाए. रवींद्र जडेजा (नाबाद 26 रन) और हार्दिक पंड्या (23) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच ईश सोढ़ी ने दो, जबकि टिम साउदी और एडम मिल्ने ने एक-एक विकेट लिया. 

Advertisement

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 14.3 ओवरों में दो विकेट पर जीत हासिल कर ली. ओपनर डेरिल मिचेल ने 49 रनों की शानदार पारी खेली. कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 33 और मार्टिन गुप्टिल ने 20 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दोनों विकेट हासिल किए.

भारत पांचवें नंबर पर

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ग्रुप-2 की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस ग्रुप में पहले नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने अब तक तीन मैचों 6 अंक बटोरे हैं. उसने 3 मैचों में दो जीत दर्ज करके अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है. नामीबिया चौथे, भारत पांचवें और स्कॉटलैंड की टीम अंतिम पायदान पर है. 



 

 

Advertisement
Advertisement