T20 WC, Ind Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होना है. दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी ज़रूरी है, क्योंकि भारत-न्यूजीलैंड अपना पहला मैच हार चुके हैं. इस बीच न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों को चेताने वाला बयान दिया है. ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि जैसे पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी ने बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया को फंसाया था, वह भी ऐसा करना चाहेंगे.
ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि उस दिन शाहीन ने जैसे भारत के खिलाफ बॉलिंग की, वह शानदार था. एक लेफ्ट-आर्मर के तौर पर वह बिल्कुल बढ़िया अनुभव था. उम्मीद है कि अगर स्विंग मिली तो मैं भी वैसा ही कुछ करना चाहूंगा. बोल्ट ने कहा कि टीम इंडिया के पास बेहतरीन बैटर्स हैं, इसलिए अगर टॉप के विकेट लेना ही हमारा फोकस होगा.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने भारत के खिलाफ तीन विकेट लिए थे, उन्होंने रोहित शर्मा-केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ा और बाद में विराट कोहली का भी विकेट लिया था. इसी के बाद टीम इंडिया मैच में वापसी नहीं कर पाई थी, पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को दस विकेट से हराया था.
न्यूजीलैंड के बॉलर ने कहा कि हमारी शुरुआत बढ़िया नहीं हुई थी, ऐसे में हर कोई भारत के खिलाफ होने वाले मैच को जीतना चाहता है. ये एक बढ़िया चैलेंज होगा, हमें इस मैच का इंतज़ार है.
आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्डकप में अगर पिछले मुकाबलों को देखें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने हाल ही में टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल, 2019 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के हाथों हारा है, ऐसे में भारत इन हारों का बदला लेना चाहेगा. टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने अभी तक किसी भी मैच में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है.