T20 WC, IND Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेला. भारत ने इस मैच में अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया, जिसके कारण भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह से फेल रहा. सिर्फ 70 रन के भीतर टीम इंडिया ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे.
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना पड़ा भारी?
सूर्यकुमार यादव पीठ में तकलीफ के चलते प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हुए, उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया. वह ओपनिंग करने आए और इसी चक्कर में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर गड़बड़ा गया. ईशान किशन के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए, रोहित शर्मा को नंबर तीन पर आना पड़ा और चौथे नंबर पर विराट कोहली खुद आए.
शुरुआत से ही टीम इंडिया की मुश्किलें शुरू हो गई थीं, ईशान किशन तीसरे ओवर में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. अगली ही बॉल पर रोहित शर्मा को जीवनदान मिला, लेकिन कुछ देर बाद केएल राहुल आउट हो गए. रोहित-कोहली ने पारी आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही फेल साबित हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कोई कमाल नहीं कर पाए, सिर्फ 19 बॉल में 12 रन बनाकर चलते बने.
बता दें कि अक्सर रोहित शर्मा और केएल राहुल ही ओपनिंग करते हैं और विराट कोहली नंबर तीन पर आते हैं. अगर आईपीएल की बात करें तो रोहित शर्मा वहां पर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते आए हैं, वहीं केएल राहुल भी नंबर-3 पर खेलते रहे हैं. ऐसे में ईशान किशन को ओपनिंग के लिए भेजना ही था तो शायद रोहित-ईशान की जोड़ी काम कर सकती है.
हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने जो फैसला लिया वो न्यूजीलैंड के खिलाफ काम करता हुआ नहीं दिखा. यही वजह रही कि पारी के शुरुआती दस ओवर में टीम इंडिया 50 का स्कोर भी पार नहीं कर पाई और 4 विकेट गंवा बैठी.