T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में भारत की लगातार दूसरी हार के बाद कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स द्वारा कप्तान विराट कोहली को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन हद तो तब पार हो गई जब विराट कोहली के परिवार और उनकी बेटी को निशाना बनाया गया. इसपर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी नाराज़ हो गए हैं.
इंजमाम उल हक ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि हार के बाद विराट कोहली की बेटी को लेकर धमकियां मिल रही हैं. ये एक खेल है, इस तरह की धमकियां देना बिल्कुल गलत है. अगर आपको विराट कोहली की कप्तानी, बल्लेबाजी पसंद नहीं आई तो उन्हें कह सकते हैं लेकिन किसी के परिवार पर ऐसा कुछ नहीं कहना चाहिए.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि खेल को सिर्फ खेल की तरह ही लें, इस तरह किसी पर निजी हमले ना करें. हर किसी को अफसोस हुआ होगा कि भारत सेमीफाइनल में मुश्किल से ही पहुंच पाएगा, लेकिन हार को भी सही तरीके से बर्दाश्त किया जाना चाहिए.
इंजमाम उल हक ने भारत की हार को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम काफी दबाव में खेल रही थी. ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा, इंडियन टीम के खिलाड़ियों से सिंगल भी नहीं लिया जा रहा था. इंजमाम उल हक ने कहा कि भारतीय टीम पर पाकिस्तान से हार के बाद जिस तरह का प्रेशर डाला था, उससे भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद से ही कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई जा रही है. टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप में लगातार दो मैच गंवा चुकी है, ऐसे में भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस बहुत कम हो गया है. इसलिए अब हर किसी के निशाने पर कप्तान विराट कोहली ही हैं.