scorecardresearch
 

T20 WC, IND Vs NZ: करारी हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे विराट कोहली, बोले- नहीं दिखा पाए बहादुरी

T20 WC, IND Vs NZ: भारत ने टी-20 वर्ल्डकप में अपना लगातार दूसरा मुकाबला गंवा दिया है. कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ा है.

Advertisement
X
T20 WC: Virat Kohli (AP)
T20 WC: Virat Kohli (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप में भारत की दूसरी हार
  • भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता कठिन

T20 WC, IND Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम की करारी हार हुई है. पाकिस्तान के बाद अब भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों भी मैच हरा दिया है. अब इस वर्ल्डकप के नॉकआउट मैचों में पहुंचना टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो गया है. कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद बल्लेबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा, साथ ही बताया कि हमने बहादुरी के साथ बल्लेबाजी नहीं की. 

न्यूजीलैंड के हाथों मैच गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने पहले ओवर से ही हमारे ऊपर दबाव बनाया. ये बहुत खराब दिन था, हमने बैटिंग या बॉलिंग के दौरान बहादुरी का प्रदर्शन नहीं किया. हम जब भी अटैक करने गए हमारे विकेट गिरते गए.’

विराट कोहली बोले, ‘जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तब फैंस को काफी उम्मीदें होती हैं. ना सिर्फ फैंस बल्कि बतौर खिलाड़ी भी आप कई उम्मीदों के साथ खेलते हैं. अभी टूर्नामेंट में काफी कुछ बचा है, आने वाले मैचों में हमें पॉजिटिव गेम दिखाना होगा.’

Advertisement

T20 WC, Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्राउंड पर हुआ शमी का जोरदार स्वागत, दर्शकों ने खूब बजाई ताली

गौरतलब है कि भारत ने टी-20 वर्ल्डकप में अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया, अब न्यूजीलैंड ने भी 8 विकेट से मात दे दी है. भारत को अपने आने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान, नामीबिया, स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा ताकि वह अपना नेट-रनरेट बेहतर कर पाए. 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कहा कि भारत एक मजबूत टीम है, ऐसे में हमने बड़ी टीम के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया. हमारे स्पिनर्स, बॉलर्स ने बेहतरीन खेल दिखाया, इसी की वजह से ये जीत हासिल हो पाई. 

बता दें कि भारत ने इस मैच में टॉस गंवाया था, लेकिन पहले बल्लेबाजी की. टीम इंडिया सिर्फ 110 रन ही बना पाई, पूरा बल्लेबाजी क्रम यहां पर फेल दिखा. न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस टी-20 वर्ल्डकप में अपनी पहली जीत हासिल की.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement