scorecardresearch
 

T20 WC, IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, NZ के खिलाफ मैच से पहले पंड्या ने शुरू की बॉलिंग

रविवार को दुबई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी. इस बेहद अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट हैं और उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है. 

Advertisement
X
Hardik Pandya (File, Getty)
Hardik Pandya (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्दिक पंड्या ने नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास किया
  • भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए विराट ब्रिगेड प्रैक्टिस में जुटी है. रविवार को दुबई में यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा. इस बेहद अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट हैं और उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है. 

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने बुधवार को दुबई में स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और फिजियो नितिन पटेल की देखरेख में फिटनेस अभ्यास किया. इसके बाद उन्होंने नेट्स में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी भी की. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटर एमएस धोनी भी हार्दिक की प्रगति पर नजर बनाए हुए थे. फिर अपने संक्षिप्त गेंदबाजी अभ्यास के बाद हार्दिक ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से थ्रोडाउन लिया. 

28 साल के हार्दिक ने पीठ में तकलीफ के चलते जुलाई में भारत के श्रीलंका दौरे पर महज 16 ओवर गेंदबाजी की थी. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आईपीएल के यूएई चरण में एक भी ओवर नहीं फेंका. पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान बैटिंग करते हुए कंधे में भी चोट लग गई थी. इसके चलते उनके स्थान पर ईशान किशन फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे थे. बाद में भारतीय टीम प्रबंधन ने रिस्क नहीं लेते हुए पंड्या को स्कैन के लिए भेजा था. 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने के पहले से ही हार्दिक की फिटनेस पर सवाल उठाए जा रहे हैं. हार्दिक ने खुद पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अपनी फिटनेस को लेकर कहा था कि वह इस मैच में तो बोलिंग नहीं करेंगे, लेकिन नॉकआउट मुकाबलों के नजदीक आने पर वह गेंद डाल सकते हैं. 

हालांकि पाकिस्तान के मुकाबले में पंड्या बल्ले से कमाल नहीं कर पाए थे. जब आखिरी ओवरों में भारत को तेज रनों की जरूरत थी, तो पंड्या आठ गेंदों पर महज 11 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. पंड्या को हरीस रऊफ ने बाबर आजम के हाथों लपकवाया था. 

पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हारने के बाद भारत के पास ग्रुप-2 में गलती की गुंजाइश बहुत कम बची है. हार्दिक के बॉल नहीं डालने से भी टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अहम मुकाबले में हार्दिक के गेंदबाजी करने की संभावना बढ़ गई है. 


 

Advertisement
Advertisement