टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम कुछ ही घंटों में न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद विराट ब्रिगेड के लिए यह मुकाबला बेहद अहम हो गया है. दोनों टीमों के बीच यह दिलचस्प मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. जहां विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे, वहीं केन विलियमसन कीवी टीम का नेतृत्व करेंगे.
इस मुकाबले को लेकर सबके मन में यही सवाल है कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है? वैसे इस बात की संभावना है कि शार्दुल ठाकुर को भुवनेश्वर कुमार के बदले इस मुकाबले में चांस मिल सकता है. भारत के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस ओर इशारा किया है.
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं शार्दुल ठाकुर के साथ जाऊंगा, क्योंकि शार्दुल बल्ले से रन दे सकते है और वह विकेट लेने के लिए अहम विकल्प है. शार्दुल के होने से यह बल्लेबाजी लाइन-अप में गहराई भी आएगी. इसलिए मैं निश्चित तौर पर भुवनेश्वर कुमार के बदले शार्दुल के साथ जाना पसंद करूंगा.'
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
1. रोहित शर्मा: भारत के इस सलामी बल्लेबाज का आईपीएल 2021 के यूएई लेग में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में उन्होंने 41 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में रोहित बल्ले से फ्लॉप रहे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इस ओपनर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
2. केएल राहुल: आईपीएल 2021 में राहुल ने 13 मुकाबलों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. इसके बाद राहुल ने दो गर्म-अप मैचों में भी बल्ले से काफी प्रभावित किया. रोहित की तरह केएल राहुल (3 रन) भी पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल से अच्छे प्रदर्शन की आस है.
क्लिक करें: क्या तिलिस्म तोड़ेगी टीम इंडिया? न्यूजीलैंड की टीम के अलावा इस अंपायर से भी है आज लड़ाई!
3. विराट कोहली: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली से फैंस बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, कोहली को तेज गेंदबाज टिम साउदी से खासा सावधान रहना होगा. गौरतलब है कि साउदी ने विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक दस बार आउट किया है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में कोहली ने 49 गेंदों पर 57 रन बनाए थे.
4. सूर्यकुमार यादव: कई दूसरे भारतीय सितारों की तरह सूर्यकुमार यादव भी आईपीएल 2021 के यूएई लेग के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन उनकी प्रतिभा को किसी भी हालत में कमतर नहीं आंका जा सकता. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव महज 11 रन बना सके थे.
5. ऋषभ पंत: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल के दिनों में भारतीय क्रिकेट के स्टैंडआउट परफॉर्मर में से एक रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली के अलावा पंत ही क्रीज पर टिक पाए थे. उस मुकाबले में पंत ने 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ 39 रनों का योगदान दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जरूरत पड़ने पर इस बल्लेबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
6. हार्दिक पंड्या: 28 साल के हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद से गेंदबाजी नहीं की है. आईपीएल 2021 में तो इस ऑलराउंडर ने एक भी ओवर नहीं डाला. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले हार्दिक को अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. हार्दिक यदि इस मुकाबले में बॉल डालते हैं तो भारत को छठे गेंदबाज की समस्या से निजात मिल जाएगा.
7. रवींद्र जडेजा: फिलहाल रवींद्र जडेजा भारत के नंबर एक ऑलराउंडर है. वह खेल के तीनों डिपार्टमेंट में योगदान देते हैं. हाल के दिनों में जडेजा ने बल्ले के साथ अपने प्रदर्शन को और ऊंचा उठाया है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले (13 रन) से वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे.
8. शार्दुल ठाकुर: टी20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को पहले स्टैंडबाय रखा गया था. लेकिन बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता को देखते हुए उन्हे अक्षर पटेल की जगह टीम में जगह मिल गई. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया जा सकता है.
9. जसप्रीत बुमराह: इसमें कोई दो राय नहीं कि जसप्रीत बुमराह अभी वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में बुमराह का जलवा देखने को नहीं मिला था. उस मुकाबले में बुमराह 22 रन देकर कोई विकेट नहीं हासिल कर पाए थे. कीवी टीम के खिलाफ बुमराह को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना पड़ेगा.
10. मोहम्मद शमी: पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए थे. इस दौरान शमी ने 3.5 ओवरों में 43 रन लुटा दिए. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी शानदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे. हालिया सालों में शमी कई मौकों पर बेहतरीन गेंदबाजी से मैच का रुख पलट चुके हैं.
11. वरुण चक्रवर्ती: 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती का जादू पिछले मैच में नहीं चल पाया था. चक्रवर्ती ने चार ओवरों में 33 रन लुटा दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम इस स्पिनर से बढ़िया प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही होगी.