टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इतिहास रचा और अपने मिशन की बेहतर शुरुआत की. मैच से पहले भारत की टीम मजबूत दिखाई पड़ रही थी, लेकिन मैदान में पाकिस्तान ने हर मोर्चे पर टीम इंडिया को फेल साबित कर दिया. अब इस हार पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, इन्हीं में से एक दिल्ली की रहने वाली एक महिला का वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है.
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली में निर्मला डागर नाम की महिला से बात की और पाकिस्तान से मिली हार पर उनका रुख जानना चाहा. बुजुर्ग महिला ने जो जवाब दिए, वो मज़ेदार हैं.
पाकिस्तान से मिली हार को लेकर निर्मला डागर ने खिलाड़ियों को ज़िम्मेदार बताया, उन्होंने कहा, ‘ये लोग युवा बच्चों को प्रोत्साहन नहीं देते हैं, हमारे यहां एक से एक बॉलर हैं. इनका तो पेट भर रहा है, इतने वक्त से पैसा कमा रहे हैं, खेल से-नौकरी से-सरकार से इनको पैसा आ रहा है’.
This lady Nirmala Dagar symbolises mood in the park this morning! In India, everyone is a self styled cricket expert! 😄 pic.twitter.com/aknLWwDM44
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) October 25, 2021
जब महिला से पूछा गया कि सिर्फ एक ही मैच तो हारे हैं, इसपर निर्मला डागर ने कहा कि फिर ये लोग सुबह से दावा क्यों ठोक रहे थे, पब्लिक को बेवकूफ बना रहे थे. जब इज्जत की बात आती है, तो फिर युवाओं को मौका देना चाहिए.
महिला ने आगे कहा कि मोदी ने जब खेलों में बच्चों को भेजा तो कितने मेडल आ गए, अब इनमें जीतने की भूख नहीं रही. आज इंडिया का नाम कितना ऊंचा था, लेकिन धरती पर लगा दिया. इनको सुबह से कहना चाहिए था कि जो अच्छा खेलेगा, वही जीतेगा. सुबह से ऐसा माहौल क्यों बनाना था, पूरे दिन कहते कि जो अच्छा खेलेगा जीतेगा.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लगातार भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर रिएक्शन आ रहे हैं, जो वायरल हो रहे हैं. हर कोई टीम इंडिया की कमियां बताने में जुटा हुआ है. याद रखने वाली बात ये भी है कि पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्डकप में पहली बार ही भारत को हराया है.