scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Pak: पाकिस्तान की जीत पर फूटे पटाखे तो भड़क गए वीरेंद्र सहवाग, बोले- बैन है तो ये कहां से?

टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम की पाकिस्तान के सामने हार हुई है. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मैच के बाद उन लोगों पर नाराजगी व्यक्त की है, जिन्होंने पाकिस्तान की जीत पर पटाखे जलाए.

Advertisement
X
Virender Sehwag (AFP)
Virender Sehwag (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहवाग टेस्ट मैचों में दो तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय
  • पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फूटने पर भड़के सहवाग

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा. रविवार को दुबई में हुए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने भारत को दस विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में पड़ोसी मुल्क के खिलाफ टीम इंडिया का 29 सालों से चल रहा विजय रथ थम गया. 

Advertisement

खेल में हार-जीत का सिलसिला लगा रहता है, लेकिन पाकिस्तान की जीत के बाद भारत में कुछ लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. शरारती तत्वों ने हद पार करते हुए खूब पटाखे चलाऐ. कुछ लोगों की इस हरकत पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भड़क गए. सहवाग ने कहा कि जब भारत में पटाखों पर प्रतिबंध है, तो ये कहां से आ गए.

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है, लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े गए. अच्छा वे क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे. तो दीपावली पर पटाखे चलाने पर क्या हर्ज है. पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है.' 

वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का जवाब भी आया है, उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से ही देखना चाहिए. जितना आप इसका राजनीतिकरण करेंगे, वह गलत होगा. मुझे लगता है कि भारतीय टीम जल्द ही वापसी करेगी और फॉर्म में लौटेगी.

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. विपक्षी गेंदबाजों की लेंथ और लाइन को बिगाड़ने में सहवाग का जवाब नहीं था. सहवाग टेस्ट मैचों में दो तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके बावजूद उन्हें विदाई मैच नसीब नहीं हुआ. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. 

साल 2015 में अपने जन्मदिन के मौके पर सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 104 टेस्ट मैच और 251 वनडे मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक की बदौलत 8586 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में सहवाग के नाम 8273 रन दर्ज हैं, जिसमे 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल रहे. 

...ऐसा रहा मुकाबला 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे. कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 57 रनों की अच्छी पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रनों का अहम योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं हसन अली को दो, जबकि हरीस रऊफ और शादाब खान को दो सफलताएं प्राप्त हुईं. 

जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में ही बगैर नुकसान के 152 रन बनाकर मैच जीत लिया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 79 और कप्तान बाबर आजम ने 68 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. पूरे पारी के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज एक विकेट लेने को तरस गए. मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती तो खासा महंगे साबित हुए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement