T20 WC, Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ हुई भारत की हार ने कई सवालों को खड़ा कर दिया है. दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत दस विकेट से हारा है, वर्ल्डकप में पाकिस्तान से हुई ये पहली हार है. ऐसे में अब जो सवाल खड़े होते हैं वो ये कि अगर टीम इंडिया की ओपनिंग फेल हो जाए तो फिर मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के रूप में कौन-बल्लेबाज़ खड़ा होगा.
ओपनिंग फेल तो संकट में टीम
केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ कोई कमाल नहीं कर पाई. दोनों ही बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए तो भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ाती हुई नज़र आई. सिर्फ कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ही कुछ हदतक कमाल कर पाए, लेकिन वो भी भारत की जीत को पक्का ना कर सके.
क्लिक करें: PCB ने ट्वीट की कोहली की ये तस्वीर, धोनी की भी हो रही तारीफ
हार्दिक पंड्या हुए चोटिल, नया फिनिशर कौन?
टीम इंडिया के लिए संकट की घड़ी इसलिए भी बड़ी हो गई है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या को चोट लग गई. बल्लेबाजी करते हुए उनके कंधे पर बॉल लगी, जिसके बाद उनके स्कैन करवाने पड़े. ऐसे में अभी ये पक्का नहीं है कि वो अगले मैच में खेलेंगे या नहीं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भी हार्दिक पंड्या कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए, जिसकी उम्मीद उनसे की जाती है.
जडेजा ने भी नहीं दिखाया रंग, क्या आएंगे ईशान?
कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या से पहले रवींद्र जडेजा को भेजा था. लेकिन इस भूमिका में रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ नाकाम रहे और सिर्फ 13 बॉल में 13 रन ही बना पाए. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये बल्लेबाजी ऑर्डर सही था, क्योंकि आखिरी ओवर में एक ऐसे बल्लेबाज की ज़रूरत पड़ती है जो तेज़ी से रन बनाए और मैच फिनिश कर पाए.
सवाल ये भी है कि हार्दिक पंड्या अगर नहीं खेलते हैं, तो क्या उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिलेगा. क्योंकि ईशान किशन आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे, लेकिन वह एक ओपनर हैं ऐसे में अगर विराट कोहली टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ ही खिलाना चाहते हैं तो क्या उन्हें नीचे जगह मिल पाएगी.
शार्दुल आए तो होगी बल्लेबाज़ की कमी
अगर छठे बॉलर के तौर पर हार्दिक पंड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को लाया जाता है, तो वह बॉलिंग में तो कमाल कर सकते हैं. लेकिन बल्लेबाज के तौर पर कुछ कमज़ोर साबित हो सकते हैं, कई मौकों पर शार्दुल ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को फैन बनाया है. लेकिन उनपर निर्भरता नहीं जताई जा सकती है.