scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Pak: भारत की हार के साथ ‘मौका-मौका’ खत्म, जवाब में PAK से आया ये ऐड

T20 WC, Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप में खेले गए मुकाबले के बाद फैंस ट्विटर पर एक्टिव हैं. पाकिस्तान की जीत के बाद एक नया ऐड लॉन्च किया गया है, जो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
मौका-मौका ऐड पर बने मीम
मौका-मौका ऐड पर बने मीम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने टी-20 WC में भारत को हराया
  • PAK में लॉन्च हुआ नया ऐड हो रहा वायरल

T20 WC, Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी के दम पर पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ 29 साल का सिलसिला खत्म हो गया. भारत इससे पहले कभी भी पाकिस्तान से वर्ल्डकप में नहीं हारा था, लेकिन अब इतिहास बदल गया है.

भारत के इसी रिकॉर्ड पर जो खास ‘मौका-मौका’ ऐड बना था, अब उसका भी अंत हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि अब तो कभी मौका-मौका नहीं आएगा, क्योंकि रिकॉर्ड ही बदल गया है. 

Advertisement

बता दें कि 2015 वर्ल्डकप के बाद से ही ‘मौका-मौका’ ऐड लगातार सुर्खियों में बना रहा और भारत-पाकिस्तान का जब भी टी-20 वर्ल्डकप या 50 ओवर वर्ल्डकप में मैच हुआ, तब-तब एक नया मौका-मौका ऐड आया. 


अब जब पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में भारत को हरा दिया है, तब पाकिस्तान की ओर से एक जवाबी ऐड आया है. इस ऐड में भारत की हार के बाद भारतीय फैंस निराश दिखाए जा रहे हैं, लेकिन बाद में पाकिस्तान के फैंस आते हैं और उन्हें आंसू पोंछने के लिए टिश्यू देते हैं. हालांकि, ये ऐड 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के वक्त का है, जो अब वापस ट्रेंड हुआ है.

 

इस ऐड को ‘नो इश्यू, ले लो टिश्यू’ थीम दी गई है. सोशल मीडिया पर भी ये ऐड तेज़ी से वायरल हो रहा है. टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया, भारतीय टीम हर मामले में पाकिस्तान के सामने बौनी साबित हुई. 

Advertisement

साल 1992 से 2016 तक दोनों टीमों ने वर्ल्डकप (टी-20, 50 ओवर) में कुल 12 मैच खेले थे, जिसमें सभी मैचों में भारत की जीत हुई थी. लेकिन 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में इतिहास बदल गया और अब स्कोर 12-1 हो गया है. 


 

Advertisement
Advertisement