T20 WC, Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी के दम पर पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ 29 साल का सिलसिला खत्म हो गया. भारत इससे पहले कभी भी पाकिस्तान से वर्ल्डकप में नहीं हारा था, लेकिन अब इतिहास बदल गया है.
भारत के इसी रिकॉर्ड पर जो खास ‘मौका-मौका’ ऐड बना था, अब उसका भी अंत हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि अब तो कभी मौका-मौका नहीं आएगा, क्योंकि रिकॉर्ड ही बदल गया है.
बता दें कि 2015 वर्ल्डकप के बाद से ही ‘मौका-मौका’ ऐड लगातार सुर्खियों में बना रहा और भारत-पाकिस्तान का जब भी टी-20 वर्ल्डकप या 50 ओवर वर्ल्डकप में मैच हुआ, तब-तब एक नया मौका-मौका ऐड आया.
Mauka Mauka actor's career when Pakistan wins the game against India pic.twitter.com/T5rF264Uum
— Sagar (@sagarcasm) October 24, 2021
अब जब पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में भारत को हरा दिया है, तब पाकिस्तान की ओर से एक जवाबी ऐड आया है. इस ऐड में भारत की हार के बाद भारतीय फैंस निराश दिखाए जा रहे हैं, लेकिन बाद में पाकिस्तान के फैंस आते हैं और उन्हें आंसू पोंछने के लिए टिश्यू देते हैं. हालांकि, ये ऐड 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के वक्त का है, जो अब वापस ट्रेंड हुआ है.
Perfect time to bring no issue lelo tissue back. 😎 pic.twitter.com/JP8KZ0gTuT
— 🌻 (@xyzmariaa) October 24, 2021
इस ऐड को ‘नो इश्यू, ले लो टिश्यू’ थीम दी गई है. सोशल मीडिया पर भी ये ऐड तेज़ी से वायरल हो रहा है. टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया, भारतीय टीम हर मामले में पाकिस्तान के सामने बौनी साबित हुई.
साल 1992 से 2016 तक दोनों टीमों ने वर्ल्डकप (टी-20, 50 ओवर) में कुल 12 मैच खेले थे, जिसमें सभी मैचों में भारत की जीत हुई थी. लेकिन 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में इतिहास बदल गया और अब स्कोर 12-1 हो गया है.