T20 WC, Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज आमने-सामने होंगी. दुबई के स्टेडियम में रविवार शाम 7.30 बजे ये मुकाबला खेला जाना है. मैच से पहले सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, हर कोई इस मैच के लिए अपनी-अपनी तरह से चीज़ें लिख रहा है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी ट्विटर पर अपने मीम्स के लिए जाने जाते हैं. वसीम जाफर ने रविवार को इस महामुकाबले से पहले एक मीम साझा किया, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के फैंस का हाल बताया.
वसीम जाफर के ट्वीट में अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का डायलॉग भी है, तस्वीर में भारतीय फैंस कह रहे हैं कि आज उन्हें दुबई जाना है, तो पाकिस्तान के फैन बोल रहे हैं कि आज अपन का मौत के साथ अपॉइंटमेंट है.
ICT fans right now😤😤#INDvPAK #ICCT20WorldCup2021 #IndvsPak pic.twitter.com/9nDIMFDBlW
— daktar राजा बाबू (@mutant_daktar) October 24, 2021
Wasim anaaaa wait 🥳⏳ pic.twitter.com/qPMu7gJL6f
— DEEPAK 18 💔 ⏳👊 (@Im_VK_18_Deepak) October 24, 2021
बता दें कि अग्निपथ फिल्म में अमिताभ बच्चन का ये डायलॉग काफी हिट है. जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आज शाम को 6 बजे अपना मौत के साथ अपॉइंटमेंट है.
वसीम जाफर के इस ट्वीट के नीचे भी लगातार कमेंट्स आ रहे हैं और लोग अपनी ओर से मीम्स साझा कर रहे हैं. कई इंडियन फैंस शाम होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो कुछ लोगों को माइकल वॉन के ट्वीट का इंतज़ार है.
— Priyanshu Bhattacharya 🦁 (@im_Priyanshu_B7) October 24, 2021
Television sets in Pakistan today :#INDvPAK #T20WorldCup2021 pic.twitter.com/DlLH875ulR
— Rohan Tripathy (@ImRohan__07) October 24, 2021
After #INDvPAK match, as usually 😜 pic.twitter.com/1yghbZozSI
— faiz (@faisal3012) October 24, 2021
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने पाकिस्तान को हर बार हराया है. अभी तक दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने आई हैं, हर बार टीम इंडिया ही जीती है. ऐसे में इस बार भी सभी को यही उम्मीद है कि सुपर-12 राउंड के इस मुकाबले में विराट ब्रिगेड की जीत होगी.