टी20 वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया. रविवार को दुबई में हुए मुकाबले में भारतीय टीम 7 विकेट पर 151 रन ही बना पाई. जवाब में पाकिस्तान ने 18वें ओवर में बिना किसी नुकसान के निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया.
पहली बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद भारतीय फैंस की नाराजगी साफ देखने को मिल रही है. भारत की हार के बाद तो ट्विटर पर #पनौती ट्रेंड करने लगा.
Pakistan won the match by zero wicket. #पनौती 😟 pic.twitter.com/IdwsJRcA4H
— आलमशेख😎🤏عالم شیخ (@Alamshaikh3328) October 24, 2021
Even the number is dangerous#पनौती pic.twitter.com/tK75qBivVE
— Haris🤚 (@INCian_Haris) October 24, 2021
When India loosing match and this guy is laughing. I saw him first time in stadium and India lost match. This Canadian is biggest #पनौती#पनौती pic.twitter.com/Gb1U0LiRq4
— Manoj Choudhary ਮਨੋਜ ਚੌਧਰੀ (@ManojSahu699) October 24, 2021
..ऐसा रहा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे. कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 57 रनों की अच्छी पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रनों का अहम योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. हसन अली को दो, जबकि हरीस रऊफ और शादाब खान को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.
जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवरों में ही बगैर नुकसान के 152 रन बनाकर मैच जीत लिया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 79 और कप्तान बाबर आजम ने 68 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. पूरे पारी के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज एक विकेट लेने को तरस गए. मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती तो खासा महंगे साबित हुए.