T20 WC, Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले दोनों मुल्कों के फैंस काफी उत्साहित हैं. टी-20 वर्ल्डकप में लंबे वक्त के बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं और दुबई में मैच खेल रही हैं. मैच से पहले एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह पाकिस्तान-भारत के मैच पर तंज कस रही है और बता रही हैं कि कैसे वो इस वक्त काफी प्रेशर में हैं.
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी महिला बोल रही हैं कि वो दिन फिर आ गया, जब भारत-पाकिस्तान का मैच हो रहा है. मेरा पेट, आई लाइनर खराब हो गया, मुंह पर दाने हो गए और सांस भी नहीं आ रहा है. अगर हम बच गए तो बाद में अपनी टीम को मैं बधाई दे दूंगी.
Lol eyeliner mera bhee kharab huwa hai and I've got pimples rn😂🙈 humare eik jaisey halaat hai. Fully under stress rn because of the match and pimple but yeah har haal mein kfc
— Hina Khan (@cesthinakhan) October 24, 2021
— Soheera Shahbaz (@SoheeraS) October 24, 2021
"Hun mera nationalism mukk gaya" 😂😂
— ثمن ضیاء (@summanzia) October 24, 2021
महिला ने अपनी वीडियो में कहा कि अगर हम मैच में हार गए तो उनके पीछे मत पड़ जाना, वो भी खेलने आए हैं और हम भी खेलने आए हैं. अगर ज्यादा गुस्सा आए तो विराट कोहली, रोहित शर्मा को कुछ गालियां दे दो लेकिन ज्यादा कुछ मत कहो. आगे की वीडियो में महिला बोलीं कि जीत गए तो फिर भी KFC, हारे तो फिर भी KFC ऐसे में कुछ नहीं होना है.
I just wanted to get done so bus jo mila pehan lia pic.twitter.com/QH86lRflCu
— berbaad kacchay 🩲👻🪐 (@mahobili) October 24, 2021
Theek ae g pic.twitter.com/ovkHkL74TU
— Jashan (@Jashan23061829) October 24, 2021
Video khatam hote hote saans nikal gayi 😂
— Voyager (@GrumpyChanakya) October 24, 2021
आपको बता दें कि जिन्होंने ये वीडियो डाला है वो पाकिस्तान की एक मशहूर एंकर, प्रेजेंटर हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट @mahobili पर इस वीडियो को पोस्ट किया है, जो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो के नीचे लोग मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं कि मेरा भी आईलाइनर खराब हो गया और पिम्पल भी आ रहे हैं.
जबकि कुछ यूज़र्स ने लिखा कि मेरा फैसला सिर्फ KFC ही है. वीडियो के आखिर में महिला ने कहा है कि अब मेरा राष्ट्रवाद खत्म हो गया, जिसपर लोग काफी मज़े ले रहे हैं. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही सोशल मीडिया का माहौल गर्म चल रहा है. बीते दिन भारत की ज़ोमेटो और पाकिस्तान की करीम पाकिस्तान के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई थी. इसके अलावा दोनों मुल्कों के यूज़र्स पहले ही एक दूसरे को मीम्स के जरिए निशाने पर ले रहे हैं.