Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप में होने वाले बड़े मैच से पहले दोनों देशों के पूर्व दिग्गज एक मंच पर आए. आजतक के खास कार्यक्रम “सलाम क्रिकेट” में मौजूद रहे वसीम अकरम और सुनील गावस्कर ने कई मुद्दों पर बात की. इसी में एक मसला था विराट कोहली या बाबर आजम में बेहतर और बड़ा बल्लेबाज कौन है.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने कहा कि विराट कोहली दुनिया का काफी बेहतरीन बल्लेबाज है, उनसे रिजल्ट दिए हैं और कप्तान के तौर पर लीड किया है. अगर बाबर आजम की बात करें तो वो अभी कप्तान बना है, ऐसे में वो काफी सीख रहे हैं. लेकिन बाबर आजम लगातार स्कोर कर रहे हैं, चाहे वो किसी भी फॉर्मेट में हो.
वसीम अकरम बोले कि अभी बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना नहीं कर सकते हैं, लेकिन बाबर तेजी से उस मुकाम की ओर बढ़ रहा है जहां पर विराट कोहली है.
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में विराट कोहली और बाबर आजम ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन रहे हैं. विराट कोहली पिछले एक दशक से भारत के लिए लगातार स्कोर कर रहे हैं, हर फॉर्मेट में उनकी औसत 50 से ज्यादा है, 70 से करीब शतक वह लगा चुके हैं. वहीं बाबर आजम ने पिछले दो-तीन साल में काफी तरक्की की है, उनकी तकनीक काफी बेहतर है और लगातार वह स्कोर भी कर रहे हैं.
विराट के कप्तानी छोड़ने पर हैरानी हुई: अकरम
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने यहां विराट कोहली के टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने पर भी बात की. वसीम अकरम ने कहा कि वह काफी हैरान थे, लेकिन अब कप्तानी छोड़ने के बाद वह और भी खतरनाक बल्लेबाज साबित होंगे.
कप्तानी को लेकर वसीम अकरम बोले कि टी-20, वनडे, टेस्ट में काफी प्रेशर होता है और उसके बाद आईपीएल का प्रेशर होता है. ऐसे में कप्तानी करना इतना आसान नहीं होता है. शायद विराट कोहली ने इसलिए खुद ही कप्तानी छोड़ी और किसी को मौका देने की सोची. ताकि वह बल्लेबाजी पर फोकस कर पाए.