scorecardresearch
 

T20 WC, India vs Pakistan: दुबई में आर-पार... भारत-पाकिस्तान के सबसे बड़े क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने झंडे लेकर तैयार

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. दुबई में होने वाले इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
X
Ind vs Pak fans (Reuters)
Ind vs Pak fans (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपनी-अपनी टीमों को चीयर करने दुबई पहुंचे क्रिकेट फैंस 
  • भारत-पाक के बीच दुबई में आज शाम यह महामुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. दुबई में होने वाले इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. मैदान पर तो दोनों पड़ोसी मुल्क एक-दूसरे को मात देने की कोशिश करेंगे ही. लेकिन स्टैंड्स में भी भारत-पाक फैंस के बीच एक अलग तरह का मुकाबला देखने को मिलेगा. 

Advertisement

ऐसे में इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को देखने के लिए 'सबसे बड़े क्रिकेट प्रेमी' सुधीर कुमार गौतम और मोहम्मद बशीर दुबई पहुंच चुके हैं. सुधीर हमेशा की तरह भारत की हौसला अफजाई करते दिखेंगे. वहीं. धोनी की बैटिंग के मुरीद मोहम्मद बशीर (चाचा शिकागो) पाक टीम को चीयर करते नजर आएंगे.

भारतीय प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम ने कहा, 'यह हाई वोल्टेज मैच है. अब तक यह रिकॉर्ड है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारे हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत 2007 की वर्ल्ड कप फिर से दोहराएगा. मैं यहां पूरे जोश के साथ भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने आया हूं.' 

पाकिस्तानी फैन मोहम्मद बशीर ने बताया, 'मुझे खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है. मैं दिल से दुआ करता हूं कि पाकिस्तान जीत जाए, लेकिन एमएस धोनी मेरे फेवरेट हैं. मुझे उम्मीद है कि इस बार पाकिस्तान जीतेगा. ताकि पाकिस्तान के लोग भी जश्न मना सकें.' 

Advertisement

 भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 50 और 20 ओवरों के वर्ल्ड कप को मिलाकर कुल 12 मुकाबले हुए हैं. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया है. इस दौरान भारत को वनडे विश्व कप मैचों में 7-0 से और टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 5-0 की बढ़त हासिल है. 

हालिया सालों में भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी, 2014 वर्ल्ड टी20, 2015 वर्ल्ड कप, 2016 वर्ल्ड टी20, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी लीग स्टेज और 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात दिया है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत को केवल एक बार 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में हराया. जाहिर है, इस मैच में भी भारत का पलड़ा भारी होगा,क्योंकि विराट कोहली की टीम हमेशा अपने एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अच्छा करती आई है. 

 

Advertisement
Advertisement