टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. 24 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले पर फैंस की नजरें टिकी हैं. जहां भारतीय टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे, वहीं पाक टीम की बागडोर बाबर आजम के हाथों में होगी.
इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया जोर-शोर से अभ्यास में जुटी हुई है, ताकि कोई कसर बाकी ना रह जाए. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटर एमएस धोनी भी नेट प्रैक्टिस में खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें धोनी खिलाड़ियों को थ्रोडाउन करा रहे हैं. साथ ही, धोनी थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र, नुवान और दयानंद की मदद करते दिखे.
गौरतलब है कि धोनी ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चौथी बार आईपीएल का खिताब जिताया था. इसके बाद वह दुबई में भारतीय टीम में शामिल हो गए, ताकि खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिल सके. धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.'
भारत को टी20 विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. भारतीय टीम ने दो वॉर्म-अप मुकाबले जीतकर अपनी ताकत दिखा दी है. जहां पहले वॉर्म-अप मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से धोया, वहीं दूसरे मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट से एकतरफा जीत हासिल की.
40 साल के धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.