scorecardresearch
 

T20 WC, India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में पहली बार आउट हुए कोहली... मगर बना गए ये बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. एक बार कोहली ने इसे दोहराते हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की पारी
  • T20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाक के खिलाफ आउट हुए कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. एक बार कोहली ने इसे दोहराते हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली. हालांकि कोहली इस पारी पारी के बावजूद भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम की पड़ोसी मुल्क के खिलाफ पहली हार है. 

Advertisement

विराट कोहली के इस पारी की खास बात यह रही कि वह पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में आउट हुए. कोहली को शाहीन आफरीदी ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने अपनी पारी में 49 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया. 

कोहली ने इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में तीन पारियां खेली थीं औय सभी में वह नाबाद लौटे थे. साल 2012 में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए थे, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे.इसके बाद विराट ने साल 2014 में 32 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी. फिर 2016 में भारत में आयोजित वर्ल्ड कप में इस धुरंधर ने 37 गेंदों पर नाबाद 55 रन ठोंक डाले, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. 

Advertisement

कोहली ने शाकिब को पीछे छोड़ा 

विराट कोहली ने 57 रनों की पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड बनाया. कोहली अब पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के रनों की संख्या 226 तक पहुंच चुकी है. शाकिब अल हसन 220 रनों के साथ इस मामले अब दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, माइक हसी 168 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप में कोहली (पाक के खिलाफ) : 

2012- 61 गेंदों नाबाद 78 रन

2014 - 32 गेंदों में नाबाद 36 रन

2016 - 37 गेंदों में नाबाद 55 रन

2021 -  49 गेंदों में 57 रन 

 

 

Advertisement
Advertisement