scorecardresearch
 

T20 WC: पाक टीम पर कहर बनकर टूट सकते हैं जसप्रीत बुमराह, इस दिग्गज ने दी अपनी टीम को चेतावनी 

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों मुल्कों के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है

Advertisement
X
Younis Khan (File photo)
Younis Khan (File photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अजेय है टीम इंडिया
  • 24 अक्टूबर को दुबई में है भारत-पाक के बीच मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों मुल्कों के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में हासिल अजेय बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं पाकिस्तानी टीम भी भारत को कड़ी टक्कर देने का पुरजोर प्रयास करेगी. 

Advertisement

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व टी20 विश्व कप विजेता कप्तान यूनुस खान ने इस महामुकाबले से पहले बड़ी बात कही है. यूनुस का मानना है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान अपनी टीमों के लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं. साथ ही, उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पाक टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया. 

यूनुस खान ने एक यूट्यूब चैनल को बताया, 'विराट कोहली और बाबर अपनी-अपनी टीमों के दो बहुत ही भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. लेकिन मुझे लगता है कि रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान अपनी टीमों के लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं, क्योंकि इन दोनों पर प्रेशर कम होता है लोगों की निगाहें विराट और बाबर पर रहती हैं. ऐसे में रोहित और रिजवान बढ़िया पारी खेल सकते हैं और दोनों फॉर्म में भी हैं.'

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज के अनुसार दोनों टीमों के पास एक संतुलित पेस अटैक है, जिसमें जसप्रीत बुमराह 'मेन इन ग्रीन' के लिए एक प्रमुख खतरा हैं. यूनिस ने कहा, 'पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण अच्छी स्थिति में हैं. भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में भी हाल के दिनों में काफी सुधार हुआ है. खासकर, बुमराह पिछले कुछ महीनों में शानदार रहे हैं.' 

Advertisement

कोहली और बाबर की तुलना को लेकर यूनुस खान ने कहा, 'दोनों टॉप के प्लेयर हैं. बाबर आजम अभी युवा हैं और अपना करियर को बिल्ड कर रहे हैं. वहीं, विराट कोहली ने जब 2008 में करियर शुरू किया था, उस वक्त मैं खेल रहा था. मैं समझता हूं कि दोनों के बीच तुलना जायज नहीं है. लेकिन दोनों मुल्कों के फैंस का इनके बारे में बात करना अच्छा है.' 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 50 और 20 ओवरों के वर्ल्ड कप को मिलाकर कुल 12 मुकाबले हुए हैं. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है. इस दौरान भारत को वनडे विश्व कप मैचों में 7-0 से और टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 5-0 की बढ़त हासिल है. 

 

 

Advertisement
Advertisement