scorecardresearch
 

IND vs SCO: T20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, केएल राहुल का तूफानी अर्धशतक

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. शुक्रवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने 39 गेंदों में 89 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Advertisement
X
Team India won by 8 wickets (getty)
Team India won by 8 wickets (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने स्कॉटलैंड को आठ विकेट से दी मात 
  • IND के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. शुक्रवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने महज 39 गेंदों में 89 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही विराट ब्रिगेड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं. यदि रविवार को अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को मात देने में सफल रहती है, तो टीम इंडिया की संभावनाएं जग जाएंगी. 

Advertisement

रोहित-केएल की तूफानी शुरुआत 

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पांच ओवरों में 70 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर भारत को जीत के करीब ला दिया. रोहित ने 16 गेंदों पर 30 रनों की साझेदारी की, जिसमें पांच चौके और एक शामिल रहा. 'हिटमैन' रोहित को ब्रेडली व्हील ने एलबीडब्ल्यू आउट कर इस साझेदारी का अंत किया.

KL राहुल की रिकॉर्ड तोड़ फिफ्टी

रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल ने महज 18 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा. युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों पर पचासा जड़ दिया था. राहुल अपनी अगली ही गेंद पर मार्क वॉट का शिकार बन गए.

Advertisement

भारत की सबसे बड़ी जीत 

राहुल के आउट होने के बाद सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने क्रिस ग्रीव्स को छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी. भारत ने 81 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया, जो टी20 इंटरनेशनल में गेंदों के लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले साल 2016 में यूएई के खिलाफ भारत ने 59 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था. 

टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को 85 रनों पर समेटा

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को 17.4 ओवरों में 85 रनों पर समेट दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही स्पेल में खतरनाक गेंदबाजी करके स्कॉटलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी. बुमराह (64) इसके साथ ही युजवेंद्र चहल को पछाड़कर इस प्रारूप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंजी (19 गेंदों में 24 रन) ने बुमराह को स्क्वेयर लेग पर छक्का और वरुण चक्रवर्ती को चौका लगातर हाथ खोलने के संकेत दिए. स्कॉटिश कप्तान काइल कोएत्जर (1) को बुमराह ने पहले यॉर्कर डाली और फिर धीमी गेंद पर बोल्ड किया. 

Advertisement

शमी और जडेजा की धारदार गेंदबाजी 

मोहम्मद शमी ने मुंजी को पवेलियन भेजा. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 15-15 रन देकर 3-3 विकेट झटके. जडेजा ने मैथ्यू क्रॉस (2), रिची बेरिंगटन (0) और माइकल लीस्क (12 गेंद में 21 रन) को आउट किया. बुमराह ने 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए. 

स्कॉटलैंड का स्कोर 10 ओवरों के बाद 4 विकेट पर 44 रन था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मुड़कर नहीं देखा. कैलम मैक्लेयॉड ने 28 गेंदों में 16 रन बनाए. 

स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने नामीबिया और अफगानिस्तान जैसी कमोबेश कमजोर टीमों के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 15 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला. 

 



 

Advertisement
Advertisement