scorecardresearch
 

T20 WC: Afghanistan नहीं जीता तो फिर? जडेजा बोले- तो बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या?

T20 WC: भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्डकप में लगातार दो जीत हासिल हुई हैं. टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी कुछ अफगानिस्तान के हाथ में है, इसी पर रवींद्र जडेजा का शानदार रिएक्शन आया है.

Advertisement
X
T20 WC: Ravindra Jadeja (PTI)
T20 WC: Ravindra Jadeja (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया की लगातार दो जीत
  • अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर है नज़र

टीम इंडिया ने शुक्रवार को स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल के लिए एक बार फिर उम्मीदें जगा ली हैं. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है. ऐसे में अगर आगे अफगानिस्तान भी अपना मैच जीत जाता है, तो टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस बन सकता है. जब ऐसा ही सवाल रवींद्र जडेजा से हुआ तो उन्होंने मज़ेदार जवाब दिया. 

स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के बाद जब टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए, तब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया. अगर अफगानिस्तान आने वाले मैच में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाती है, तो आगे क्या? इस पर रवींद्र जडेजा ने सीधा जवाब दिया कि तब तो बैग पैक करके घर जाएंगे, और क्या?

Advertisement


दरअसल, भले ही टीम इंडिया ने लगातार दो बड़ी जीत हासिल करके अपना नेट-रनरेट बेहतर कर लिया हो लेकिन अभी भी उसके लिए राह आसान नहीं है. अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा. 

अगर ऐसा हो भी जाता है, तो अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करनी होगी. अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ग्रुप-2 में ऐसी तीन टीमें होंगी, जिसके प्वाइंट 6 ही होंगे. तब जाकर नेट-रनरेट का गेम बनकर सामने आएगा और उसी वक्त टीम इंडिया को फायदा मिल सकता है. 

टीम इंडिया ने पहले अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया, बाद में स्कॉटलैंड को सिर्फ 39 बॉल में ही मात दे दी. इसी वजह से टीम इंडिया का नेट-रनरेट अब ग्रुप-2 में सबसे बेहतर हो गया है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement