भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को कोई चांस नहीं दिया. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने सबसे तीन-तीन विकेट चटकाए.
India unleash the 🎆#T20WorldCup | #INDvSCO | https://t.co/nlqBbYrz37 pic.twitter.com/3XRPyr4n3P
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2021
केएल राहुल ने महज 18 बॉल में अर्धशतक जड़ दिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल का 14वां अर्धशतक है.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Ind Vs Sco: धमाकेदार जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया ने लगाई छलांग, जानें क्या कहता है NRR का गणित
पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा को ब्रेडली व्हील ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रनों की तूफानी पारी खेली.
4 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन है. केएल राहुल 28 और रोहित शर्मा 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत जीत के करीब पहुंच रहा है.
3 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन है. केएल राहुल 26 और रोहित शर्मा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दो ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन है. केएल राहुल 15 और रोहित शर्मा 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. पहले ओवर में आठ रन बने. रोहित शर्मा 6 और केएल राहुल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया को 86 रनों का टारगेट मिला है. अगर भारत को अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड से बेहतर नेट-रनरेट करना है तो उन्हें 7.1 ओवर में अपना टारगेट पूरा करना होगा. अगर टीम इंडिया इस दौरान अपना टारगेट पूरा करती है, तो उसे नेट-रनरेट में काफी फायदा होगा. ऐसे में सेमीफाइनल की उम्मीद जग सकती है.
NRR scenarios for #TeamIndia in the chase 🔽
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
The team needs to chase the target inside 8.5 overs to go past New Zealand's NRR, and inside 7.1 overs to go past Afghanistan's NRR. #T20WorldCup #INDvSCO
Follow the match ▶️ https://t.co/cAzmUe5OJM
INNINGS BREAK!
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
Sensational bowling display from #TeamIndia! 🔥 🔥
3⃣ wickets each for @imjadeja & @MdShami11
2⃣ wickets for @Jaspritbumrah93
1⃣ wicket for @ashwinravi99 #T20WorldCup #INDvSCO
Scorecard ▶️ https://t.co/cAzmUe5OJM pic.twitter.com/hCVdTINaqF
17वें ओवर में पहली तीन गेंदों पर स्कॉटलैंड के तीन विकेट गिर गए. पहली गेंद पर कैलम मैकलियोड 16 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए. इसके बाद अगली बॉल पर सफयान शरीफ(0) को ईशान किशन ने रन आउट कर दिया. फिर अगली गेंद पर इवांस भी खाता खोले बगैर शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए.
16 ओवरों के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर छह विकेट पर 81 रन है. कैलम मैकलियोड 16 और मार्क वॉट 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- PAK Vs WI: PAK क्रिकेटर के पिता का निधन, टीम छोड़ वापस घर लौटना पड़ा
14वें ओवर की चौथी गेद पर क्रिस ग्रीव्स एक रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर हार्दिक पंड्या को कैच थमा बैठे. स्कॉटलैंड का स्कोर - 63/6.
58 रनों के स्कोर पर स्कॉटलैंड का 5वां विकेट गिर चुका है. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर माइकल लीस्क 21 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर LBW आउट हो गए.
11 ओवरों के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर चार विकेट पर 57 रन है. माइकल लीस्क 21 और कैलम मैकलियोड 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. शमी के इस ओवर में 13 रन बने.
10 ओवरों के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर चार विकेट पर 44 रन है. माइकल लीस्क 10 और कैलम मैकलियोड 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
आठ ओवरों के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर चार विकेट पर 32 रन है. कैलम मैकलियोड 3 और माइकल लीस्क एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Ind vs Sco: ‘अब आई दिवाली,’ पहली बार कोहली ने जीता टॉस तो बम-बम हुआ ट्विटर
7वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू क्रॉस दो रन बनाकर जडेजा की गेंद पर lbw आउट हो गए.
28 रनों के स्कोर पर स्कॉटलैंड का तीसरा विकेट गिर चुका है. 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिची बेरिंगटन (0) को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया.
27 रनों के स्कोर पर स्कॉटलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. छठे ओवर की दूसरी गेंद पर जॉर्ज मुन्सी को मोहम्मद शमी ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल मैथ्यू क्रॉस और रिची बेरिंगटन क्रीज पर हैं.
चार ओवरों की समाप्ति के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर एक विकेट पर 25 रन है. जॉर्ज मुन्सी 23 और मैथ्यू क्रॉस शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
स्कॉटलैंड को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा है. कप्तान काइल कोएत्जर एक रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं. अब मैथ्यू क्रॉस बैटिंग करने आए हैं. तीन ओवरों के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर -13/1 रन है.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 13 रन है. जॉर्ज मुन्सी 11 और काइल कोएत्जर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
स्कॉटलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी है. जॉर्ज मुन्सी और काइल कोएत्जर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर डाला, जिसमें 8 रन बने.
यहां क्लिक करें- ‘You are fat..’, वायरल हुई शोएब मलिक-सानिया मिर्जा की फनी Reel
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽 #T20WorldCup #INDvSCO
Follow the match ▶️ https://t.co/cAzmUe5OJM pic.twitter.com/shw0DA9PpO
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia have elected to bowl against Scotland. #T20WorldCup #INDvSCO
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
Follow the match ▶️ https://t.co/cAzmUe5OJM pic.twitter.com/ugdOkruzLH
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्सी, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, साफयान शरीफ, एलेस्डेयर इवांस, ब्रेडली व्हील.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Ind Vs Sco: स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में शार्दुल ठाकुर बाहर, इस प्लेयर की टीम में वापसी
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
Huddle talk ✅
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
Time to hit the ground running 👍#TeamIndia #T20WorldCup #INDvSCO pic.twitter.com/uRhy6dy1TI
New Zealand edge closer to the semis 📈#T20WorldCup | #NZvNAM | https://t.co/Jkn8Z7ProZ pic.twitter.com/lM6BHLrLa2
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2021
Hello from Dubai for #TeamIndia's clash against Scotland 👋
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
Here's a look at the pitch! #T20WorldCup #INDvSCO pic.twitter.com/iQyomrmHSI
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का नेट रन रेट भी खराब हो गया था. भारत के लिए अब हर मैच 'करो या मरो' का ही है. पाकिस्तान लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और न्यूजीलैंड के भी ग्रुप दो से पहुंचने की संभावना प्रबल है. वैसे, न्यूजीलैंड अगर अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती हैं.
कप्तान के तौर पर अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली का आज (5 नवंबर) जन्मदिन भी है. वह 33 साल के हो गए. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार कोहली से इस खास मौके पर उनके फैंस बड़ी पारी की उम्मीद लगाए होंगे.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Ind Vs Sco: टीम इंडिया को करना होगा ऑस्ट्रेलिया जैसा कमाल, तभी बनेगी बात! ये है NRR का समीकरण
🗞️ MATCH PREVIEW 🗞️
— Cricket Scotland (@CricketScotland) November 5, 2021
As we prepare for the game against India, read all about it here 👇
Link ➡️ https://t.co/sOjcr1Cb9I#FollowScotland 🏴 | #PurpleLids 🟣 pic.twitter.com/QDtYN9siso
रोहित, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या सभी ने अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाहर रहने के बाद टीम में लौटे सूर्यकुमार यादव के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है. उनके अलावा रवींद्र जडेजा भी निचले क्रम पर उपयोगी साबित हो सकते हैं.