T20 WC, Ind Vs Sco: टी-20 वर्ल्डकप में शुक्रवार को भारत और स्कॉटलैंड का मुकाबला खेला जा रहा है. बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली ने इस मैच में टॉस जीता है, ये पहली बार है जब इस टी-20 वर्ल्डकप में विराट कोहली ने टॉस जीता है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बॉलिंग चुनी है.
भारतीय टीम ने इस अहम मुकाबले में एक बदलाव किया है. इस बार वरुण चक्रवर्ती को टीम में वापस लाया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है. यानी भारतीय टीम 3 स्पिनर के साथ खेल रही है, ऐसा इस WC में पहली बार हो रहा है.
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021
A look at #TeamIndia's Playing XI 🔽 #T20WorldCup #INDvSCO
Follow the match ▶️ https://t.co/cAzmUe5OJM pic.twitter.com/shw0DA9PpO
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
स्कॉटलैंड की प्लेइंग-11: जॉर्ज मन्से, काइल कोइत्ज़र, कैलम मैकलियोड, रिची बी., माइकल एल., मैथ्य क्रॉस, क्रिस ग्रीव्ज़, मार्क वॉट, एस. शरीफ, ए. इवेन्स, ब्रैड व्हील
टॉस के वक्त विराट कोहली रिलेक्स मूड में नज़र आए. विराट ने कहा कि अच्छा हुआ कि वो बर्थडे पर टॉस जीत पाए हैं. पहले बॉलिंग का फैसला ओस की वजह से लिया है, हम मैच की शुरुआत देखेंगे और आगे की कैलकुलेशन करेंगे.