IPL Mega Auction: टी-20 वर्ल्डकप से इतर IPL के मेगा ऑक्शन की भी तैयारियां चल रही हैं. दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में मेगा ऑक्शन हो सकता है, ऐसे में प्लेयर रिटेंशन को लेकर बीसीसीआई ने अब सभी टीमों को जानकारी दे दी है.
सूत्रों के मुताबिक, 8 टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा, जबकि दो नई टीमों को ऑक्शन से अलग 3 खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा. जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना है, उनमें 3 देशी खिलाड़ी हो सकते हैं जबकि दो विदेशी खिलाड़ी को रखा जा सकता है. ये तब होगा जब 2 देशी-2 विदेशी खिलाड़ी रिटेन करने हों.
क्लिक करें: IPL 2022: अगले सीजन में मुंबई छोड़ेगी हार्दिक पंड्या का साथ? ये हो सकते हैं रिटेन
बीसीसीआई ने सभी टीमों को जानकारी दे दी है कि 21 नवंबर तक अपने खिलाड़ियों के बारे में बताना होगा. 8 पुरानी टीमों को 21 नवंबर तक रिटेंशन की जानकारी देनी होगी, जबकि नई टीमों को 25 दिसंबर तक ये जानकारी देनी होगी.
खास बात ये है कि इस बार के मेगा ऑक्शन में एक टीम का पर्स 90 करोड़ तक कर दिया गया है. यानी एक टीम 90 करोड़ रुपये तक खिलाड़ियों को खरीद सकती है. अगर कोई टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसका बजट 42 करोड़ तक ही हो सकता है. यानी खिलाड़ियों की पुराने ऑक्शन में जो कीमत रही होगी, उसके मुताबिक 42 करोड़ से अधिक नहीं जाना चाहिए.
कितने खिलाड़ियों पर कितना बजट?
• 4 खिलाड़ी – 42 करोड़
• 3 खिलाड़ी – 33 करोड़
• 2 खिलाड़ी – 24 करोड़
• 1 खिलाड़ी – 14 करोड़
आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ गई हैं, जिनमें लखनऊ और अहमदाबाद का नाम है. अगले सीजन में कुल 10 टीमें खेलेंगी, इससे पहले सभी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में जाएंगे. रिटेंशन पॉलिसी के हिसाब से देखें तो इस बार कई बड़े नामी देशी-विदेशी प्लेयर ऑक्शन में जा सकते हैं.
रिपोर्ट: नितिन श्रीवास्तव