T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में ना पहुंचने को लेकर आईपीएल पर बार-बार आरोप लगाया जा रहा है. भारत में इसको लेकर घमासान मचा है, तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि वर्ल्डकप से ठीक पहले IPL खेलना काफी फायदेमंद रहा है.
टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने होगी. मैच से पहले केन विलियमसन ने कहा कि आईपीएल में यहां खेलना और दूसरी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना काफी फायदेमंद रहा, जिन्होंने काफी कुछ आसान कर दिया.
केन विलियमसन ने कहा कि आईपीएल का दूसरा लेग कई बदलावों से भरा था, UAE में अलग पिच पर गेम होना काफी फायदेमंद रहा. केन विलियमसन ने कहा कि हमें मालूम था कि टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है.
आपको बता दें कि टीम इंडिया इस बार टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है. जिसके बाद से ही आईपीएल को लेकर बवाल चल रहा है. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भी बयान दिया कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी आईपीएल को अधिक तवज्जो देते हैं.
इतना ही नहीं रवि शास्त्री ने भी कहा था कि अगर आईपीएल और टी-20 वर्ल्डकप में कुछ गैप होता तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था. बता दें कि टीम इंडिया के अधिकतर प्लेयर टी-20 वर्ल्डकप से पहले आईपीएल का हिस्सा थे और सभी यूएई में थे. उससे पहले भी लगातार सीरीज चल रही थीं.
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप में जिन चार टीमों ने जगह बनाई है, उनमें न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम है. पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच है, जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच है.