T20 WC, Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने पहले ही मुकाबले में भारत को मात दी. ऐसा पहली बार हुआ कि वर्ल्डकप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार हुई हो. लेकिन इस मैच के अंत में कुछ ऐसा हुआ कि जिसपर बवाल छिड़ गया है.
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने मैच के दौरान ग्राउंड पर ही दुआ की थी, जिसको लेकर अब विवाद हो रहा है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार युनूस ने इसे एक स्पेशल मोमेंट बताया है.
पाकिस्तान के एक चैनल पर चर्चा के दौरान वकार युनूस ने कहा, ‘रिज़वान ने जो ग्राउंड में खड़े होकर नमाज़ पढ़ी, हिन्दुओं के बीच में खड़े होकर. वो मेरे लिए काफी स्पेशल पल था.’ वकार युनूस का ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
दरअसल, 24 अक्टूबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक में मोहम्मद रिज़वान ने नमाज़ पढ़ी थी, इसके बाद मैच जब जीता तब भी उन्होंने दुआ की थी. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं और अब वकार युनूस ने इतना बड़ा बयान दे दिया है.
"Rizwan offered Namaz during #INDvPAK match in middle of Hindus was most satisfying thing Mashallah, even more than his batting"
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) October 26, 2021
- Waqar Younis & Shoaib Akhtar discusspic.twitter.com/ELTVJSTqh4
वकार युनूस के साथ इस डिबेट में पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर भी मौजूद रहे. दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान की बल्लेबाजी की तारीफ की और भारत के खिलाफ जिस रणनीति से मैच को खत्म किया, उसे बेहतर बताया.
शोएब अख्तर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट मोहम्मद रिज़वान का नमाज़ पढ़ते हुए वीडियो साझा किया था. शोएब ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अल्लाह उस हर सिर को किसी के आगे झुकने नहीं देता, जो उसके सामने झुकता है.
Allah us sar ko kisi aur k aagay jhuknay nahi deta jo us k saamnay jhukta hai.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 24, 2021
Subhan Allah. pic.twitter.com/pmeE9FwYQG
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने सुपर-12 के इस मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था. मोहम्मद रिज़वान ने भारत के खिलाफ 55 बॉल में 79 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके भी लगाए थे. मैच के बाद विराट कोहली की मोहम्मद रिज़वान के साथ गले लगाते तस्वीर भी वायरल हुई थी.