T20 WC, Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत भारतीय टीम के लिए शानदार नहीं रही है. पाकिस्तान ने पहले ही मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो कप्तान बाबर आज़म और ओपनर मोहम्मद रिज़वान रहे. खास बात ये रही कि रिज़वान ने मैच से पहले जिन शॉट की प्रैक्टिस की हू-ब-हू वैसे ही शॉट उन्होंने भारत के खिलाफ लगा दिए.
आईसीसी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें मोहम्मद रिज़वान द्वारा मैच में खेले गए शॉट और प्रैक्टिस सेशन में खेले गए शॉट की तुलना की गई है. जो बिल्कुल एक समान ही हैं, आईसीसी ने लिखा है कि सपना देखो, उसे जियो और फिर पूरा कर दो. मोहम्मद रिज़वान की मास्टक्लास तब ही शुरू हो गई थी, जब एक भी बॉल फेंकी नहीं गई थी.
Dream. Visualise. Execute.
— ICC (@ICC) October 25, 2021
Mohammad Rizwan’s masterpiece started before a ball was bowled 🎨#T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/o4m8biFhdP
टीम इंडिया के खिलाफ मोहम्मद रिज़वान ने शानदार पारी खेली और कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी की. रिज़वान ने भारत के खिलाफ कुल 55 बॉल में 79 रनों की पारी खेली, इस दौरान 6 चौके जड़े और 3 छक्के भी मारे. रिज़वान का स्ट्राइक रेट 143 के करीब रहा. बाबर-रिजवान के बीच 152 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
मोहम्मद रिज़वान का ये पहला वर्ल्डकप मैच था, साथ ही भारत के खिलाफ भी उनका पहला मुकाबला था. मैच के बाद रिज़वान ने कहा कि हम जो प्लान लेकर गए थे, वो उन्होंने पूरे किए. इसी वजह से वह इस मैच में जीत हासिल कर पाए, खास बात ये भी है कि हमने भारत को पहली बार वर्ल्डकप के किसी मुकाबले में हराया है.
बता दें कि मैच खत्म होने के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद रिज़वान को गले लगाकर बधाई दी थी, जिसकी तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है.