scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्राउंड पर हुआ शमी का जोरदार स्वागत, दर्शकों ने खूब बजाई ताली

T20 WC, Ind Vs Nz: पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद मोहम्मद शमी को ऑनलाइन ट्रोल किया गया था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जब मोहम्मद शमी ग्राउंड पर पहुंचे, तब उनका जोरदार स्वागत किया गया.

Advertisement
X
Mohammad Shami (T20 WC)
Mohammad Shami (T20 WC)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहम्मद शमी का फैंस ने किया स्पेशल वेलकम
  • बल्लेबाजी, बॉलिंग के दौरान खूब बजीं तालियां

T20 WC, Ind Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला. टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही और सिर्फ 110 का स्कोर ही बन पाया. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था, लेकिन यहां मैदान में शमी का जोरदार स्वागत किया गया. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल हुई तो मोहम्मद शमी की बैटिंग का नंबर भी आ गया. मोहम्मद शमी जब पवेलियन से क्रीज़ तक पहुंच रहे थे, तब ग्राउंड में बैठे दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया और लगातार तालियां बजाईं. 

Advertisement

इतना ही नहीं जब टीम इंडिया बॉलिंग कर रही थी, तब भी लोगों ने मोहम्मद शमी का जोरदार स्वागत किया और तालियां बजाईं. ग्राउंड पर दर्शकों द्वारा किए गए इस गेस्चर की हर कोई तारीफ कर रहा था और सोशल मीडिया पर भी ये चर्चा का विषय बना. 
 

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हुई शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को ट्रोल किया गया था. मोहम्मद शमी के धर्म को लेकर उनके खिलाफ ट्रोलर्स ने बुरा कैंपेन चलाया था, जिसकी काफी निंदा हुई. 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऐसे ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुनाई थी. विराट कोहली ने कहा था कि ऐसे लोग जो कुछ नहीं कर पाते हैं, वो इस तरह लोगों को निशाने पर लेते हैं. किसी को भी धर्म के आधार पर इस तरह निशाने पर लेना सही नहीं है. भारतीय टीम 200 फीसदी मोहम्मद शमी के साथ है और बाहर के ड्रामे से हमारे भाईचारे पर फर्क नहीं पड़ता है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement