scorecardresearch
 

Momin saqib new video: ओ भाई…वाले फैन का नया वीडियो, ‘मुझे लगा मैं PAK की हार के बाद पागल हो गया...’

पाकिस्तानी टीम के फैन मोमिन साकिब का एक और वीडियो आया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, जब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में भिड़ रही हैं तब मोमिन भी दुबई में ही हैं.

Advertisement
X
Momin saqib
Momin saqib
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोमिन साकिब का नया वीडियो भी वायरल
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैन हैं मोमिन

Momin saqib new video: टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेलने वाली पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई. पाकिस्तानी टीम के बड़े मशहूर फैन मोमिन साकिब का एक और वीडियो आया है. फाइनल मुकाबले से पहले जब दुबई में भूकंप के झटके महसूस हुए तब मोमिन ने नया वीडियो पोस्ट किया. 

मोमिन साकिब ने अपने वीडियो में कहा, ‘अभी-अभी दुबई में जलजला आया, मैं तो फाइनल देखने जा रहा था तो हिलने लगा. मुझे लगा मैं पाकिस्तान की हार के बाद पागल हो गया हूं. नीचे आया तो पता चला कि भूकंप आया है, सब सेफ हैं. आप सुरक्षित रहें, हम तो फाइनल देखने चलते हैं”.
 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)

आपको बता दें कि मोमिन साकिब पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुए हैं. पाकिस्तान के मैच को लेकर लगातार उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अभी जब सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार हुई थी, तब भी मोमिन का नया वीडियो आया था.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Momin Saqib (@mominsaqib)

पाकिस्तान के बाहर होने पर मोमिन साकिब ने अपने वीडियो में कहा था कि भाई मुझे घर ले चलो, इतना करीब आकर हार गए. पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया खेले, लेकिन अब कैसे हार गए. इतना ही नहीं एक दूसरे वीडियो में देखा जा रहा था कि कैसे मोमिन को उसके दोस्त जबरन स्टेडियम से बाहर ले जा रहे हैं. 

गौरतलब है कि रविवार को ईरान में भूकंप आया था, जिसके झटके दुबई में भी महसूस किए गए थे. दुबई में ही टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल खेला जा रहा है. ईरान में भूकंप की तीव्रता 6.2 थी, जबकि दुबई में 2.3 तीव्रता का भूकंप आया था. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement