टी-20 वर्ल्डकप के बाद वापस भारत आए महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने घर रांची में हैं. एमएस धोनी वर्ल्डकप में टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर जुड़े थे. अब एमएस धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जहां वो रांची में जिम में पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं.
ट्विटर, इंस्टाग्राम पर एमएस धोनी के फैन पेज पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रांची के JSCA स्टेडियम की जिम में महेंद्र सिंह धोनी का एक्ससाइज़ करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
THALAIVAA 😍🔥#MSDhoni pic.twitter.com/pHFzHc6jkM
— υѕмαη αк |мѕ∂|ᵛᵃˡᶤᵐᵃᶤ (@thalaviswasi7) November 14, 2021
बता दें कि हाल ही में एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल जीता है. आईपीएल के बाद भी एमएस धोनी यूएई में ही रुक गए थे, जहां उन्होंने टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर काम किया.
एमएस धोनी का ये वीडियो भी तब आया है, जब बीते दिन ही WWE स्टार जॉन सीना ने उनकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की थी, जिसने सुर्खियां बटोरी थीं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी अभी आईपीएल खेल रहे हैं, हालांकि वह 2022 का आईपीएल खेलेंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है. धोनी ने खुद कहा था कि काफी कुछ ऑक्शन पर निर्भर करता है. हालांकि, सीएसके मैनेजमेंट के सूत्रों का कहना था कि अभी भी एमएस धोनी एक-दो सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर सकते हैं.