MS Dhoni: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का दूसरा वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कई बड़े प्लेयर्स को आराम दिया. जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, तब मैदान पर एक ऐसा नज़ारा दिखा जो टीवी स्क्रीन और सोशल मीडिया पर छा गया.
भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान बाउंड्री पर टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ लंबी चर्चा करते हुए नज़र आए. एमएस धोनी यहां पर पंत को विकेटकीपिंग से जुड़े टिप्स दे रहे थे, लगातार उन्हें प्रैक्टिस करवाते हुए दिख रहे थे.
Wholesome moment of the day 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 20, 2021
P.S. Where's the stump mic when you need it? 😅#TeamIndia #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/IbxQF2Ls6G
Mentor MS Dhoni Teaching Wicket-Keeping To Rishabh Pant .#INDvsAUS pic.twitter.com/pSLIqXHf8z
— Boies Pilled Bell 👨⚕ (@Im_Perfect45) October 20, 2021
बता दें जब महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब ऋषभ पंत की टीम में नई-नई एंट्री हुई थी. शुरुआत में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर काफी सवाल खड़े किए जाते थे, मैदान में फैंस द्वारा उन्हें हूट भी किया जाता था.
MS Dhoni giving valuable inputs to Rishabh Pant in keeping. pic.twitter.com/F6EWtdKBrU
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 20, 2021
लेकिन पिछले कुछ वक्त में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग में काफी सुधार आया है. अब जब महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान विकेटकीपर की टीम इंडिया में बतौर मेंटर एंट्री हुई है, तब ऋषभ पंत को उनसे मंत्र लेने का लाभ मिल रहा है. पंत पहले भी कह चुके हैं कि वह एमएस धोनी को ही अपना सबसे बड़ा हीरो मानते हैं.
Rishabh Pant practicing with MS Dhoni. pic.twitter.com/mwXAvaUaoz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2021
खास बात ये भी है कि महेंद्र सिंह धोनी खुद कभी विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस नहीं करते थे, उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वह विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस ना के बराबर ही करते थे. लाइव मैच में इस तरह एमएस धोनी की क्लास को लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता था, ऐसे में जीत के साथ धोनी बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं. विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल सभी लोग इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि धोनी के आने से ड्रेसिंग रूम में काफी पॉजिटिव माहौल है.