टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इससे पहले भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, कृष्णप्पा गौतम और वेंकटेश अय्यर को वापस भारत बुला लिया है.
ये चारों ही खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के लिए टीम इंडिया के साथ युएई में रुके थे. लेकिन अब सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्वदेश भेज दिया गया है. अब जिन चार तेज गेंदबाजों को रुकने के लिए कहा गया है, वे हैं- आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरीवाला.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'टूर्नामेंट शुरू होने के बाद बहुत अधिक नेट सत्र नहीं होंगे. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लगता है कि सभी खिलाड़ियों विशेष रूप स्पिनर्स को इसका फायदा होगा. यदि वे वापस जाते हैं और अपने-अपने राज्यों के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हैं. उन्हें मैच प्रैक्टिस की जरूरत है.'
आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आवेश खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे. उधर, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल में तीन मुकाबले ही खेल सके, लेकिन इस दौरान उनकी रफ्तार का कहर देखने को मिला था. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लुकमान मेरीवाला यूएई लेग में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे.
गौरतलब है कि 2021-22 के सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत चार नवंबर से हो रही है. इस ट्रॉफी के लिए 38 टीमों को 6 ग्रुपों में बांटा गया है. जहां छह-छह टीमों के पांच एलीट ग्रुप बनाए गए हैं. वहीं, आठ टीमों का एक प्लेट ग्रुप भी रहेगा. इस टूर्नामेंट का पिछला सीजन तमिलनाडु ने अपने नाम किया था.