टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पिंडली की चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. फर्ग्यूसन के बाहर होने के बाद एडम मिल्ने को कीवी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, मिल्ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के तकनीकी समिति से रिप्लेसमेंट की मंजूरी मिलने तक खेलने के लिए अनुपलब्ध रहेंगे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार फर्ग्यूसन ने मंगलवार रात प्रशिक्षण के बाद अपनी दाईं पिंडली में जकड़न महसूस की. इसके बाद एमआरआई स्कैन में ग्रेड टू टियर का पता चला, जिससे उबरने में तीन से चार हफ्ते का समय लगेगा.'
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर लॉकी के साथ ऐसा होना वास्तव में हमारे लिए दुखद बात है और वास्तव में पूरी टीम उनके लिए फीलिंग महसूस कर रही है.'
BLACKCAPS paceman Lockie Ferguson has been ruled out of the ICC T20 World Cup in the UAE with a calf tear. Ferguson will be replaced in the 15-player tournament squad by Adam Milne subject to approval by the ICC Technical Committee. #T20WorldCup https://t.co/eFOVE9J1NI
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 26, 2021
स्टीड ने आगे कहा, 'वह हमारी टी 20 टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इतने अच्छे फॉर्म में भी थे. इसलिए इस समय उन्हें खोना एक झटका है. हालांकि, हम भाग्यशाली हैं कि रिप्लेसमेंट के तौर पर एडम मिल्ने के रूप में उन्हीं के जैसा खिलाड़ी है. जो पिछले दो सप्ताह से इस स्क्वॉड के साथ मौजूद हैं.'
20 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम के दूसरे वॉर्म-अप मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने भाग लिया था. उस मुकाबले में फर्ग्यूसन ने 19 रन देकर एक विकेट चटकाया था. इस तूफानी तेज गेंदबाज के लिए अब यह चोट एक बड़ा झटका है. पिछले साल के अंत में भी पीठ में आंशिक स्ट्रैस फ्रेक्चर के चलते क्रिकेट से दूर होना पड़ा था.
फर्ग्यूसन ने हाल में संपन्न आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आठ मैच खेले और 7.46 की इकोनॉमी से 13 विकेट लिए. उधर फर्ग्यूसन की जगह कीवी टीम में जगह लेने वाले एडम मिल्ने भी मुंबई इंडियंस (MI) के साथ आईपीएल में मौजूद थे. मिल्ने ने आईपीएल 2021 में 4 मुकाबले खेलकर कुल तीन विकेट हासिल किया.
न्यूजीलैंड 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत कर रहा है. फिर रविवार (31 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड का सामना 2007 की चैम्पियन भारतीय टीम से होगा.